Delhi Sweet Shops: दिल्ली की इन मिठाई की दुकानों के देश-विदेश में चर्चे, PM मोदी और ट्रंप भी ले चुके स्वाद

दिल्ली में मिठाई की अनेकों पुरानी फेमस दुकानें हैं। इन दुकानों पर मीठा खाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है। यहां जहां पर मीठा खाने के लिए नेता और बॉलीवुड स्टार पहुंचते हैं।

Updated On 2025-09-10 07:00:00 IST

दिल्ली की फेमस मिठाई की दुकानें

Delhi Sweet Shops: क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के चांदनी चौक में मिठाई की कुछ ऐसी दुकानें हैं, जहां आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटी और नेता भी स्वाद चखना चाहते हैं। ये दुकानें काफी पुरानी हैं और इनका स्वाद, इनकी पहचान बन चुका है। चांदनी चौक की इन दुकानों का स्वाद चखने के लिए पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप भी आ चुके हैं। ये सभी मिठाई की दुकानें एक गली में हैं। ये गली लोगों की पसंदीदा बन चुकी हैं। 

घंटा वाली मिठाई


यह दुकान लगभग 150 से 200 साल पुरानी बताई जाती है। कहते हैं कि इस दुकान पर मिठाई खाने के लिए इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और भारत के कई नेता आ चुके है। आज भी ऐसे कई नेता हैं, जो इस दुकान की मिठाई के दीवाने हैं। वो नेता यहां से अपने घर मिठाई मंगा कर खाते हैं।

बंगाली स्वीट शॉप


यह दुकान बंगाली मार्केट में स्थित लगभग 88 साल पुरानी है। इस दुकान पर अटल बिहारी वाजपेयी और देश के गृह मंत्री अमित शाह आकर मिठाई का स्वाद ले चुके हैं। इस दुकान के गुलाब जामुन उनको खूब पसंद हैं। राहुल गांधी को भी इस दुकान पर कई बार देखा जा चुका है।

नाथू राम शॉप


नाथू राम शॉप की शुरुआत साल 1930 में दिल्ली के बंगाली मार्केट में हुई थी। इस दुकान पर तो बॉलीवुड सितारे मिठाई खाने के लिए आते हैं। कई बार इस दुकान पर सोनम कपूर, अनुपम खेर और बमन ईरानी को मिठाई खरीदते समय देखा गया था। इतना ही नहीं बड़े ब्यूरोक्रेट भी इस पर मिठाई खाने आ चुके हैं।

मदन मोहन हलवाई


यह दुकान पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में मौजूद है। इस दुकान की शुरुआत साल 1945 में हुई थी। पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को इस दुकान की मिठाई बहुत पसंद थी। इस दुकान की मिठाई पार्लियामेंट के भी अंदर जाती थी। सदन में सारे नेता इस दुकान की मिठाई का लुत्फ उठाते थे। बॉलीवुड के कई सितारे आज भी यहां मिठाई खाने आते हैं।

छेना राम की दुकान


इसकी शुरुआत साल 1901 में हुई थी। आज छेना राम मिठाई पूरी दिल्ली में मशहूर हो चुकी है। इस दुकान पर कई बार अरुण जेटली मिठाई खाने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक कई बड़े नेता इस दुकान पर मिठाई लेने आते थे।

मीठे पान की दुकान


इस दुकान की नींव देवी प्रसाद पांडे ने 1943 में रखी थी। यह दुकान मीठे पान के नाम से पूरी दिल्ली में फेमस है। यह दिल्ली में नॉर्थ एवेन्यू इलाके में स्थित है। इस दुकान का मीठा पान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हमारे देश के प्रधानमंत्री खा चुके हैं।

कूल-कूल प्वाइंट दुकान


पुरानी दिल्ली का शाही टुकड़ा हर किसी को पसंद है। राहुल गांधी को भी इस दुकान का शाही टुकड़ा बहुत पसंद है। जब भी वो पुरानी दिल्ली आते थे, तो यहां का शाही टुकड़ा जरूर खाते हैं। यह दुकान पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के गेट नंबर-1 के सामने स्थित हैं।

Tags:    

Similar News