Daryaganj Building Collapse: दिल्ली के दरियागंज में ढही इमारत, 3 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी
Daryaganj Building Collapse: दिल्ली के दरियागंज में बुधवार को एक इमारत ढह गई। इस हादसे में 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
दिल्ली के दरियागंज में इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत।
Delhi Daryaganj Building Collapse: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। सद्भावना पार्क के पास स्थित सिटी वॉल (शहरी दीवार) से सटी हुई एक जर्जर इमारत का हिस्सा ढहने से 3 लोगों कीमौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। राहत बचाव का काम जारी है। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर 12:14 बजे कॉल मिला, जिसके बाद दमकल की टीमों को मौके पर भेजा दया।
अधिकारी ने बताया कि इमारत ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिलों वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले तीनों व्यक्ति मजदूर हैं। उनकी पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में की गई है।
मलबे से 3 शव निकाले
यह हादसा सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज में सद्भावना पार्क के पास हुआ। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 3 शवों को मलबे से बाहर निकाला गया है। उन शवों को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सूचना मिलते ही राहत और बचाव का काम शुरू किया। इस हादसे को लेकर डीडीएमए और नगर निगम के अधिकारियों को भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि अभी हादसे की पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच की जा रही है।
पिछले महीने भी हुआ था ऐसा हादसा
इससे पहले 12 जुलाई दिल्ली के वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा अन्य कई लोग घायल भी हो गए थे।