Naresh Balyan: दिल्ली कोर्ट से नरेश बाल्यान को राहत, हफ्ते में 1 बार परिवार से कर सकेंगे बात

Naresh Balyan: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने बाल्यान को हफ्ते में एक बार परिवार से बातचीत करने की अनुमति दी है।

Updated On 2025-07-22 15:24:00 IST

दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने नरेश बाल्यान को दी राहत।

Naresh Balyan MCOCA Case: मकोका मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को नरेश बाल्यान को अपने परिवार से बातचीत करनी की अनुमति दी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, नरेश बाल्यान हफ्ते में एक बार 5 मिनट के लिए परिवार से ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बातचीत कर सकते हैं। इसका मतलब है कि वह ऑनलाइन अपने परिवार के लोगों से बात कर सकते हैं।

AAP के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के कथित रूप से संचालित एक संगठित अपराध सिंडिकेट से जुडे़ MCOCA मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि नरेश बाल्यान साल 2014 में AAP में शामिल हुए थे। इसके बाद साल 2015 में बाल्यान ने उत्तम नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी।

मकोका मामले में न्यायिक हिरासत में बाल्यान

बता दें कि आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान को 4 दिसंबर 2024 में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने बाल्यान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी MCOCA के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि नरेश बाल्यान गैंगस्टर कपिल सांगवान द्वारा एक व्यापारी से जबरन वसूली का मामले में शामिल थे। गिरफ्तारी से पहले बीजेपी की ओर से नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया गया था। इसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान के बीच बातचीत हो रही थी।

इस ऑडियो क्लिप को जारी करके बीजेपी ने नरेश बाल्यान पर वसूली का आरोप लगाया था। बाल्यान ने पिछले महीने मकोका मामले में दिल्ली की एक अदालत में जमानत की याचिका लगाई थी। हालांकि कोर्ट ने 27 मई को बाल्यान का याचिका खारिज कर दी थी। इससे पहले भी बाल्यान जमानत की याचिका लगा चुके थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।

कौन है गैंगस्टर कपिल सांगवान?

गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है, जो इस समय देश से बाहर फरार चल रहा है। उसके खिलाफ 20 ज्यादा मामले दर्ज हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में मास्टरमाइंड भी रहा है। इसके अलावा बल्लू पहलवान मर्डर केस और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड कपिल सांगवान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदू करीब पिछले 5 साल से विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है। इससे पहले वह दिल्ली की जेल में बंद रह चुका है। 

Tags:    

Similar News