CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम के बंगले के रिनोवेशन में 60 लाख होंगे खर्च, AC-TV और झूमर समेत लगेंगे ये सामान

CM Rekha Gupta Bungalow: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास का रिनोवेशन किया जाएगा। इसके लिए PWD ने करीब 60 लाख रुपए का टेंडर जारी किया है।

Updated On 2025-07-01 13:26:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता के बंगले का होगा रिनोवेशन।

CM Rekha Gupta Bungalow: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग पर आधिकारिक आवास के तौर पर बंगला नंबर-1 अलॉट किया गया है। सीएम के बंगले में शिफ्ट होने से पहले उसके रिनोवेशन का काम किया जाएगा। इसके लिए दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 28 जून को टेंडर जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, जुलाई के दूसरे हफ्ते तक रिनोवेशन का काम शुरू किया जा सकता है। इसके तहत सीएम के बंगले में दो टन के 24 एसी, 5 बड़े अल्ट्रा HD टीवी और गीजर के अलावा सजावट के लिए कई झूमर और लाइटें लगाई जाएंगी।

बताया जा रहा है कि शुरुआत में बंगले के अंदर इलेक्ट्रिक आइटम्स को बदलने और ठीक करने पर काम किया जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में सीएम रेखा गुप्ता शालीमार बाग में अपने प्राइवेट घर में रहती हैं। वही, राज निवास मार्ग का बंगला नंबर-1 टाइप VII का घर है।

बंगले में होंगे ये काम
PWD की ओर से 28 जून को जारी टेंडर के मुताबिक, प्रस्तावित अतिरिक्त सुविधाओं में 14 एयर कंडीशनर (AC), 10 फ्लड लाइट, वॉल लाइट फिक्सचर, झूमर और एक इलेक्ट्रिक चिमनी समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इस टेंडर के लिए 4 जुलाई को बिड खोली जाएगी। PWD के मुताबिक, रिनोवेशन के लिए पहले चरण में 60 लाख रुपए की लागत आएगी। इन कामों को कंपनी को 60 दिन के अंदर पूरा करना होगा। एक अधिकारी ने बताया कि अभी इस बंगले को एलजी सेक्रेटेरिएट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी वजह से सीएम के रहने लायक बनाने के लिए बंगले को अपग्रेड करने की जरूरत है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, PWD के एक अधिकारी ने बताया कि बंगले के रिनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत 80 लाइट पॉइंट, फैन पॉइंट, एग्जॉस्ट और अन्य सेक्शन को पूरी तरह से फिर से वायर करना होगा। टेंडर में कहा गया है कि 16 वॉल फैन, 23 प्रीमियम एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन और दो टन के 24 एसी लगाए जाएंगे। इसमें सिर्फ एसी की लागत करीब 11,11,342 रुपए आएगी।

लाइटिंग भी की जाएगी
टेंडर के मुताबिक, बंगले में लाइटिंग के लिए 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे। इनकी कीमत करीब 6,03,939 रुपए आएगी। इसके अलावा कॉमन एरिया के लिए निकेल फिनिश वाली 16 गोल बड़ी फ्लश-सीलिंग लाइट यूनिट, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न और 8 पीतल और ग्लास लैंटर्न वॉल लाइटें खरीदी जाएंगी।

किचन एरिया में लगेंगे ये सामान
बंगले के किचन एरिया में इलेक्ट्रिक चिमनी के अलावा, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बर्नर के साथ एक गैस हॉप, एक एलसीडी डिस्प्ले टोस्ट ग्रिल, एक 20 लीटर माइक्रोवेव और एक वाटर प्यूरीफायर शामिल लगाए जाएंगे। इसके अलावा टेंडर में 6 गीजर, डिशवॉशर, वॉशिंग मशीन और 50 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाले एक बड़े आरओ वाटर प्लांट लगाने के लिए भी कहा गया है।

5 टीवी समेत ये चीजें भी शामिल
इन सभी के अलावा 5 4k अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी सेट, जिनमें 55 इंच की 4 यूनिट और 65 इंच की 1 यूनिट की खरीद शामिल है। इसके अलावा 14 कैमरों वाला एक नया सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही सिक्योरिटी के लिए कैंपस में एक नए इंटरकॉम सिस्टम के साथ 10 एलईडी फ्लड लाइटें भी लगाई जाएंगी।

बता दें कि PWD की ओर से दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के लिए नॉर्थ दिल्ली के राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर-1 और बंगला नंबर-2 अलॉट किया गया है।

Tags:    

Similar News