Delhi: स्वतंत्रता दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने किया ध्वजारोहण, दिल्लीवासियों के लिए किया बड़ा ऐलान

Independence Day 2025: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए बड़े ऐलान किए।

Updated On 2025-08-15 12:52:00 IST

सीएम रेखा गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में किया ध्वजारोहण।

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त के दिन पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके अदम्य साहस एवं त्याग को नमन किया।

वहीं, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'यह तिरंगा केवल ध्वज नहीं, हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, हमारी एकता और अडिग संकल्प की पहचान है। मैं इस तिरंगे को नमन करती हूं।' इस दौरान सीएम ने दिल्ली के लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए।

सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में सरकार अटल कैंटीन खोलेगी, जहां पर श्रमिकों को सिर्फ 5 रुपये में पेट भर खाना दिया जाएगा। दिल्ली की सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने मां यमुना को नजरअंदाज किया और दिल्ली की आत्मा से विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का पहला संकल्प है, मां यमुना स्वच्छ होगी, मां यमुना अविरल बहेगी और मां यमुना फिर से जीवन देगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि पिछली की सरकारों में खेलों को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन बीजेपी सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों को दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि देने का फैसला लिया है। साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है।

दिल्ली सरकार खरीद रही रोबोटिक मशीनें

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार उन सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मशीनें खरीद रहे हैं, जिनकी जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि रोबोटिक मशीनें और क्विक रिस्पांस व्हीकल खरीद रहे हैं, जिससे छोटी और तंग गलियों में जल्दी फायर इक्विपमेंट पहुंच सकें।

सीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सालों से रुकी हुई पक्की नौकरियां भरते हुए 1,500 नर्सों और मेडिकल स्टाफ को स्थायी नौकरी की है। इसके अलावा पहले दिन ही बीजेपी सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की। सीएम ने बताया कि अभी तक साढ़े 4 लाख लोगों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है।

भारी बारिश के बीच छात्रों से की मुलाकात

प्रदेशवासियों को संबोधित करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी, जिसके बावजूद सीएम ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

Tags:    

Similar News