Car Accident: दिल्ली में कार ने DTC के 6 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को कुचला, 2 की हालत गंभीर

Delhi Car Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 6 DTC कर्मचारियों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Updated On 2025-09-21 13:11:00 IST

दिल्ली में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Car Accident: दिल्ली के द्वारका सेक्टर -21 में अंडरपास के पास बस स्टैंड पर खड़े 6 लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में शामिल सभी लोग दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के टिकट चेकिंग स्टाफ में काम करते हैं।

हादसे के वक्त सभी चेकिंग के लिए बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जिनमें 4 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया,जबकि दो कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस के मुताबिक, DTC कर्मी संजय और कर्मबीर अपने दूसरे चार साथियों के साथ शुक्रवार को बसों में सफर कर रहे यात्रियों की टिकट चेक करने के लिए गए थे। सभी कर्मी चेकिंग के लिए द्वारका सेक्टर-21 में अंडरपास के पास मौजूद बस स्टैंड पर खड़े थे। उस दौरान एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था, गाड़ी की स्पीड तेज होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और चालक ने बस स्टैंड पर खड़े DTC के सभी 6 कर्मचारियों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बेकाबू कार लोगों को कुचलते हुए बस स्टैंड को तोड़ते हुए जाकर रुकी।

सफदरजंग अस्पताल रेफर किया

हादसे के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News