Delhi Fire News: दिल्ली की बुध विहार में लगी भीषण आग, कूड़े के ढेर से झुग्गियों तक फैली, पाया काबू
Delhi Fire News: दिल्ली के बुध विहार इलाके में भीषण आग लगी, जो कूड़े के ढेर से झुग्गियों तक फैल गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
Delhi Fire News: दिल्ली के बुध विहार इलाके में भीषण आग लगने की खबर है। जानकारी के अनुसार, बुध विहार फेज-दो में तड़के कूड़े के ढेर में आग लग गई। धीरे-धीरे ये आग आसपास की झुग्गियों तक ये आग पहुंच गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। लगभग सुबह साढ़े 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घंटों कूलिंग प्रक्रिया के बाद सब काबू में है।
कूड़े के ढेर से झुग्गियों तक फैली आग
बता दें कि कूड़े के ढेर में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। कूड़े के ढेर के पास में कई झुग्गियां मौजूद थीं, जो आग की चपेट में आ गई। कई झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार तड़के सुबह लगभग साढ़े तीन बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। ये आग बुध बाजार के संडे मार्केट पर लगी।
घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू
जानकारी मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजी गईं। शुरूआत में ये आग केवल कचरे तक सीमित थी। हालांकि बाद में इस आग की चपेट में 10-12 झुग्गियां आ गईं। झुग्गियों में रखा सारा सामान पूरी तरह से जल गया। सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हाल ही में चांदनी चौक की दुकान में लगी थी आग
गुरुवार की रात लगभग 8 बजे चांदनी चौक की कटरा अशर्फी दुकान में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान दूसरी और तीसरी मंजिल में आग लगने की खबर थी। दुकान में रखा लाखों का माल खाक हो गया था। आग लगने के समय पर दुकान में कोई मौजूद नहीं था। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।