Delhi Blast: लाल किला कार विस्फोट पर अमित शाह बोले- 'सभी एंगल से होगी गहन जांच'

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा—NIA, NSG और FSL टीम जांच में जुटी हैं। सभी एंगल से जांच होगी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Updated On 2025-11-10 22:14:00 IST

Amit Shah statement on Delhi blast

delhi red fort car blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

धमाके की सूचना मिलते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें दस मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गईं। घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया गया है और एरिया को सील कर दिया गया है। आसपास लगे सभी CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि विस्फोट से ठीक पहले की गतिविधि और संदिग्धों का कोई सुराग मिल सके।

केंद्रीय गृह मंत्री ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रारंभिक जानकारी में कुछ लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा। उनके अनुसार NSG और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की विशेषज्ञ टीम भी विस्फोटक सामग्री के नमूनों की जांच कर रही है। गृह मंत्री ने पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रमुख से बातचीत की है और कहा कि सभी संभावनाओं की जांच की जाएगी तथा परिणाम जल्द जनता के सामने रखे जाएंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि वे घटनास्थल और अस्पताल का दौरा करेंगे और स्थिति की पूरी जानकारी लेंगे। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियां बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचे, हर संभावना और हर सुराग की जांच कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और सहयोग करने की अपील की है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा और गुजरात में भी हाई अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात कर दी गई हैं।

लाल किला दिल्ली के सबसे संवेदनशील और हाई सिक्योरिटी जोन में आता है, जहां रोज बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग आते हैं। ऐसे स्थान पर विस्फोट होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह कोई सुनियोजित षड्यंत्र था या तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी।

Tags:    

Similar News