Delhi Terror Attack: एक ड्रोन बनाने में माहिर, दूसरा देता था हथियार... कौन हैं आतंकी उमर के साथी दानिश-आमिर?

Delhi Terror Attack Case: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने उमर मोहम्मद के सहयोगी आमिर और दानिश को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दिल्ली ब्लास्ट में आतंकी उमर की मदद की थी। पढ़ें दोनों की क्राइम कुंडली...

Updated On 2025-11-18 14:48:00 IST

आतंकी उमर के साथी आमिर और दानिश की क्राइम कुंडली।

Delhi Terror Attack Case: दिल्ली में लाल किले के पास हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। एनआईए की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसियों को पता चला कि इस हमले के पीछे बड़े नेटवर्क का हाथ है, जो देश में बहुत बडे़ स्तर पर हमले की तैयारियां कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हमास जैसे ड्रोन और रॉकेट से हमले की तैयारी की थी।

एनआई द्वारा कश्मीर से आमिर राशिद अली और जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। पूछताछ में आतंकियों ने कई राज उगले हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि ये दोनों आरोपी दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर आतंकी उमर उन नबी के प्रमुख सहयोगी हैं। बताया जा रहा है कि जासिर आतंकी उमर का सबसे करीबी और भरोसेमंद सहयोगी है, जो हमले की साजिश के हर चरण में शामिल था।

कौन है आतंकी उमर का साथी दानिश?

एनआईए की शुरुआती जांच में सामने आया आतंकी उमर और जसीर महीनों से ड्रोन हथियार बनाने पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी दानिश तकनीकी काम में काफी ज्यादा माहिर था। वह ड्रोन को मोडिफाई करके उसके इलेक्ट्रॉनिक हिस्से और सभी पार्ट्स को ऐसे बदल लेता था, जिससे उसमें विस्फोटक फिट किए जा सकें। इसके अलावा वो रॉकेट बनाने पर भी काम कर रहा था।

जांच अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने हमास मॉडल पर हमले करने की तैयारी की थी। पहले ड्रोन के जरिए ऊपर से हमला, जिससे सुरक्षा बलों में भ्रम फैले और लोगों में अफरातफरी मच जाए। इसके बाद रॉकेट दागने की भी तैयारी की गई थी। जांच एजेंसी के अनुसार, जासिर उर्फ दानिश दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का अहम हिस्सा है। उसे तकनीकी सहायता के लिए आतंकी मॉड्यूल में शामिल किया गया था।

श्रीनगर से पकड़ा गया दानिश

एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद के करीबी जासिर बिलाल वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। उसने बड़े पैमाने पर देश में आतंकी हमले के लिए ड्रोन और रॉकेट तैयार किए थे। हालांकि जांच एजेंसियों द्वारा दानिश की गिरफ्तारी ने आतंकियों की पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया। एनआईए ने बताया कि जसीर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है।

वह दिल्ली में हुए हमले के पीछे एक सक्रिय सह-साजिशकर्ता था। उसने आतंकी उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी नरसंहार की योजना बनाई थी। एनआईए की टीम बम विस्फोट के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी की कई टीमें कई सुरागों का पता लगा रही हैं और आतंकी हमले में शामिल हर एक व्यक्ति की पहचान करने के लिए राज्यों में तलाशी ले रही हैं।

उमर का साथी भी गिरफ्तार

इससे पहले एनआईए ने आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद के साथी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से कश्मीर का रहने वाला है। आरोप हैं कि आमिर ने उमर के साथ मिलकर दिल्ली में लाल किले के पास धमाके की साजिश रची थी। एनआईए के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट में जिस आई20 कार का इस्तेमाल किया गया, वो आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड है।

आरोपी आमिर फरीदाबाद के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में शामिल हैं। वह मॉड्यूल को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता था। सोमवार को एनआईए ने आरोपी आमिर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 10 दिनों के लिए एनआईए की रिमांड पर भेज दिया। अब आरोपी आमिर से पूछताछ में नए राज खुल सकते हैं।

हमास मॉडल पर हमले की थी साजिश

बता दें कि साल 2023 में आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर काफी घातक हमला किया था। हमास ने इजरायली सुरक्षा एजेंसियों को चौंकाते हुए पैराशूट, ड्रोन और रॉकेटों की बारिश करके हमला किया था। इस हमले में हमास की खूंखार नुखबा फोर्सेस ने करीब 6 हजार लड़ाकों के साथ इजरायल के 119 ठिकानों पर अटैक किया था। इस हमले में 1 हजार से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन दागे गए थे। इसके अलावा बॉर्डर की दीवारों को तोड़कर लड़ाके भी घुस गए थे। इस हमले में 379 सुरक्षाकर्मियों समेत 1,195 लोग मारे गए थे। बताया जा रहा है कि भारत में भी आतंकियों ने इसी मॉडल पर हमले की साजिश रची थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News