IGI Airport Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, बना देश का पहला वॉटर पॉजिटिव हवाई अड्डा
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला वॉटर पॉजिटिव एयरपोर्ट बना है। यह एयरपोर्ट एशिया में लेवल-5 कार्बन मान्यता हासिल करने वाला पहला एयरपोर्ट है। जानिये अन्य विशेषताएं...
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक उपलब्धि हासिल की है। यह देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है, जिसने पिछले सालाना 4 करोड़ से ज्यादा यात्रियों के साथ 'वॉटर-पॉजिटिव' का दर्जा हासिल किया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक, यह एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को लेकर मिली है।
नीति आयोग ने किया सम्मान
वॉटर इनोवेशन समिट में आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई, जहां DIAL नीति आयोग- CLL वॉटर न्यूट्रैलिटी फ्रेमवर्क के तहत सम्मानित किया गया। यह IGI को विश्व स्तर पर जल संवेदनशील एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल में आगे करता है। DIAL के CEO विदेश कुमार जयपुरिया के मुताबिक, पॉजिटिव बनना हमारी इस बात को दर्शाता है कि हम पर्यावरण को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं। इससे एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ -साथ प्राकृतिक संसाधनों पर हमारी निर्भरता भी कम हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के साथ हम अपने एयरपोर्ट को नेट जीरो के गोल की तरफ बढ़ रहे हैं।
ग्रीन एयरपोर्ट में शामिल
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट देश के ग्रीन एयरपोर्ट में से एक है। यह एयरपोर्ट एशिया में लेवल-5 कार्बन मान्यता हासिल करने वाला पहला एयरपोर्ट है। इसे यह मान्यता एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के द्वारा दी गई है। इस एयरपोर्ट को इतना खास बनाते है। इसके द्वारा उठाए गए कदम जो इस प्रकार से हैं-
- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 625 से अधिक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए हैं। दो नए ग्राउंड वॉटर रिजवॉर्यर के साथ इसकी क्षमता 9 मिलियन लीटर से अधिक की है।
- इस एयरपोर्ट को नीति आयोग-CII के मूल्यांकन में मजबूत पानी की माप, निगरानी संरक्षण प्रणाली, और जल माप को मान्यता मिली है।
- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्प्रिंकलर और ड्रिप इरिगेशन जैसे सिस्टम से पानी की बचत की जाती है।
- यहां पर 1.66 करोड़ लीटर प्रति दिन जीरो-लिक्विड-डिस्चार्ज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट 100% वेस्ट वॉटर का ट्रीटमेंट करता है।