Delhi Ka Mausam: मानसून आने के बावजूद बारिश को तरस रहे दिल्लीवाले, 35 डिग्री सेल्सियस में झेल रहे 45 की गर्मी

Delhi Weather: दिल्ली में मानसून एक्टिव होने के बाद भी सिर्फ बूंदाबांदी हो रही है। बीते मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, धूप निकलने की वजह से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ा।

Updated On 2025-07-02 08:45:00 IST

मौसम अपडेट।

Delhi Ka Mausam: दिल्ली में मानसून आने के बाद भी भारी बारिश नहीं हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी के कुछ इलाकों हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन कहीं पर भी झमाझम बारिश देखने को नहीं मिली। वहीं, मंगलवार को दिन के समय बीच-बीच में आसमान साफ होने से धूप भी निकली, जिससे उमस बढ़ गई। इसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

इसके अलावा न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं, इस दौरान हीट इंडेक्स यानी फील होने वाला तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को गर्मी से जूझना पड़ा। इससे पहले दिल्ली के लोग पहले मानसून का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें भारी बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है।

आज कैसा रहेगा मौसम?
आज के मौसम की बात करें, तो दिल्ली में बुधवार हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को राजधानी में आंशिक रूप से बदल छाए रहेंगे। हालांकि कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ज्यादा तेज बारिश देखने को नहीं मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

बीते मंगलवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग में 0.3 mm बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पालम में 0.4 mm, रिज में 0.2 mm, आयानगर में 0.2 mm, मुंगेशपुर में 0.5 mm और मयूर विहार में 0.5 mm बारिश हुई।

राजधानी की हवा में सुधार
दिल्ली में मौसम में ही रहे बदलावों की बीच हाव साफ बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 अंक दर्ज किया गया, जो संतोषजनक की कैटेगरी में रखा आता है।

Tags:    

Similar News