Delhi Crime: तौलिया और दस्तानों से पकड़े गए चोर, क्राइम पेट्रोल देखकर फिल्मी स्टाइल में की थी चोरी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी कैसे की जाए, इसका प्लान बनाया था। पुलिस ने लंबी पूछताछ की और आरोपी के घर तक पहुंच गए।

Updated On 2025-10-04 17:13:00 IST

सरोजनी नगर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार।

Delhi Crime: दिल्ली के सरोजिनी नगर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने 23 सितंबर को हुए चोरी के एक सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए 43 वर्षीय राजेंद्र कुमार और 36 वर्षीय राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के 23.5 लाख रुपए और अलमारी काटने वाली कटर मशीन बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर को सरोजिनी नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके बाद एएसआई नरेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान घर के मालिक से पूछताछ की गई। घर का मालिक ओडिया समाज ट्रस्ट की कार्यकारी निदेशक जेआर दास थीं, जिनका बयान दर्ज किया गया। बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ अतुल त्यागी के नेतृत्व में और एसीपी मेल्विन वर्गीस की देखरेख में एक स्पेशल टीम बनाई गई। इस टीम में एसआई दीपक और नरेंद्र को शामिल किया गया। साथ ही हेड कांस्टेबल अमरजीत, निर्वेश, पुष्पेंद्र, अजीत, मेनपाल, दिलबाग और कांस्टेबल भरत सोलंकी को शामिल किया गया। 11 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को पकड़ा गया।

इन 11 दिनों में 40 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई। मोबाइल नंबरों की निगरानी करते हुए फोन ट्रेस किए गए। कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं। सीसीटीवी फुटेज में टीम को सुराग मिला। टीम ने संदिग्धों को टोपी, तौलिया और दस्ताने पहनते हुए देखा। इसके बाद निकलकर उन्होंने एक ऑटो लिया। पुलिस ने ऑटो वाले से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसने दोनों आरोपियों को नेताजी नगर में छोड़ा था। पुलिस नेताजी नगर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही वहां की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। इस दौरान पुलिस ने राजेंद्र को पहचान लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी राजेंद्र को नेताजी नगर से ही पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी का प्लान बनाया था।

गिरफ्तारी के दौरान राजेंद्र ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथी राजेश के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने राजेश को मानसरोवर पार्क के शाहदरा से पकड़ा। उसके ससुराल से 14.5 लाख और बुराड़ी वाले घर से 9 लाख रुपए बरामद किए। चोरी किए गए 25 लाख में से 23.5 लाख रुपए बरामद कर लिए गए।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News