Delhi Crime: 14 साल के लड़के से कुकर्म और फिर हत्या, कांवड़ कैंप से 3 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली में एक 14 साल के नाबालिग के साथ 13 लोगों ने मिलकर कुकर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इन आरोपियों में से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई नाबालिग शामिल हैं।

Updated On 2025-07-26 13:37:00 IST

जबलपुर: पिता की हत्या कर नहर में फेंका शव; दोनों बेटे गिरफ्तार 

Delhi Crime News: दिल्ली में 14 साल के नाबालिग लड़के से हैवानियत का मामला सामने आया है। दिल्ली के वीर बाजार चौक के पास 13 लोगों ने मिलकर नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद आरोपियों ने लड़के को 24 बार चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात 29-30 जून की रात की है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को मुनक नहर में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने 1 जुलाई को शव बरामद किया था। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।

इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ भोला (19), उसका भाई सूरज (18), अश्मित उर्फ चल्लू (18) और 4 नाबालिग शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने मेरठ में कांवड़ कैंप से गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि इस हत्याकांड के आरोपियों को शक था कि मृतक लड़का दूसरे गिरोह के लिए मुखबिरी करता है।

नहर में मिला था शव

दिल्ली पुलिस के DCP हरेश्वर स्वामी ने बताया कि मुनक नहर में एक किशोर का सड़ा गला शव नग्न हालत में मिला था। उसके पूरे शरीर पर चाकू के कई घाव थे। उसकी पहचान 14 साल के नाबालिग लड़के के रूप में हुई। हालांकि, जब शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया, तो पता चला कि लड़के के साथ मृतक के शरीर पर कुल 24 चाकू के निशान थे। इतना ही नहीं उसके साथ कुकर्म भी किया गया था। पहले यह मामला सिर्फ हत्या का लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद केस में पॉक्सो एक्ट की धारा-6 भी जोड़ दी गई।

कांवड़ियां बनकर पुलिस ने की छापेमारी

मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद कुछ आरोपी हरिद्वार भाग गए हैं, जबकि कुछ लोग कांवड़ यात्रा में शामिल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त योजना बनाई और 18 जुलाई को मेरठ के कांवड़ कैंप में कांवड़िया बनकर पहुंचे। पुलिस ने वहां से तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें आरोपी मोनू (19) और दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में इन तीनों अपना गुनाह कबूल कर लिया। बता दें कि इस हत्याकांड में 13 आरोपी शामिल हैं, जिसमें से 10 को पुलिस ने पकड़ लिया है। अभी भी 3 आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

नाबालिग आरोपियों को भी मिलेगी सजा

इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। इस वारदात में कई नाबालिग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि वो कोर्ट से अपील करेंगे कि 16 साल से ऊपर के नाबालिग आरोपियों को बालिग मानकर ट्रायल चलाया जाए, जिससे उन्हें कड़ी सजा दी जा सके।

Tags:    

Similar News