Delhi Police: दिल्ली आतंकियों के निशाने पर? इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां कई बार मिल चुकी हैं, लेकिन हर बार यह धमकियां झूठी पाई गई हैं। लेकिन, लाल किला मेट्राे स्टेशन के पास इन धमकियों को हलके में नहीं लिया जा सकता। बावजूद इसके दिल्ली पुलिस को लगातार चुनौती दी जा रही है।
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल से मिली इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस के साथ ही तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर भेज दी गईं। हालांकि सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बता दें कि 18 नवंबर को भी राजधानी की चार जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में आज सुबह ईमेल से धमकी दी गई कि स्कूल को बम से उड़ा देंगे। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई। साथ ही, डॉग स्कवायड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया।
पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली कराया, इसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि गहन जांच के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी भरी ईमेल कहां से और किसने भेजी, इसकी जांच साइबर सेल और संबंधित तकनीकी टीमों को सौंप दी गई है। प्रारंभिक जांच में किसी असली खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच कर रही है और जल्द ही ईमेल भेजने वाले की पहचान कर ली जाएगी।
छात्रों और अभिभावकों में मचा हड़कंप
संस्कृति स्कूल में बम होने की धमकी के बाद छात्रों और स्टाफ में हड़कंप देखा गया। कई अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए ताकि बच्चों को घर ले जाएं। उधर, सघन तलाशी अभियान के बाद भी स्कूल परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया।
बता दें कि दिल्ली कार धमाके के बाद यह दूसरा मामला है, जब बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस को दौड़ना पड़ा है। दिल्ली पुलिस को 18 नवंबर को सूचना मिली थी कि साकेत जिला कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, द्वारका कोर्ट और रोहिणी कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस ने सभी अदालतों के परिसरों को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया। लेकिन, यह धमकी भी झूठी पाई गई थी।