DDA Sabka Ghar Yojana: डीडीए फ्लैट खरीदने के बाद मकान मालिक की क्या होगी जिम्मेदारी, कौन संभालेगा मेंटेनेंस, जानें ये डिटेल
DDA Flat Maintenance: दिल्ली में DDA की फ्लैट स्कीम के तहत 7,500 फ्लैट्स की बुकिंग जारी है। DDA की ओर से इन फ्लैट्स के मेंटेनेंस की जानकारी दी गई है।
DDA फ्लैट मेंटेनेंस चार्ज
DDA Flat Maintenance: दिल्ली के लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में DDA की 'सबका घर' आवास योजना के तहत बुकिंग चल रही है। DDA की ओर से इस स्कीम के तहत 7,500 फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं। इनमें EWS, LIG, MIG, और HIG फ्लैट्स शामिल हैं। इस स्कीम के तहत फ्लैट बुकिंग के लिए 15 से 25 फीसदी तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। लेकिन, काफी लोगों के मन में सवाल है कि फ्लैट बुकिंग के बाद उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। इसके लिए DDA ने एक ब्रोशर (Brochure) जारी किया है, जिसमें इस सबकी सारी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, फ्लैट की कुल कीमत में ही रखरखाव की फीस भी शामिल है।
फ्लैट मालिक की क्या रहेगी जिम्मेदारी?
DDA की ओर से जारी किए गए ब्रोशर के मुताबिक, एक बार आप फ्लैट पर कब्जा कर लेते हैं तो उसके अंदर की जिम्मेदारी आपको संभालनी नल, बिजली से लेकर दीवारों की पुताई समेत अन्य काम शामिल हैं। इसके अलावा हाउसिंग पॉकेट के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) बनाया जाएगा। सभी फ्लैट मालिकों को इस RWA का सदस्य बनना जरूरी है।
ब्रोशर में बताया गया कि कॉमन एरिया में लाइट बदलना से लेकर कैंपस या कॉलोनी की सफाई, ग्रीन एरिया का मेंटेनेंस और लिफ्ट चलाने की जिम्मेदारी RWA के पास होगी। RWA की ओर से ही इनका बिजली बिल भी भरा जाएगा। इसके अलावा रोजाना की अन्य सभी चीजों की जिम्मेदारी भी RWA की होगी।
DDA की क्या रहेगी जिम्मेदारी?
DDA के ब्रोशर के मुताबिक, मेंटेनेंस का शुरुआती चार्ज फ्लैट की कुल कीमत में ही शामिल रहेगा। इसके अलावा DDA के पास कुछ कॉमन एरिया के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी होगी। हालांकि यह जिम्मेदारी DDA के पास उसी समय तक होगी, जब तक उस इलाके को अर्बन बॉडी यानी नगर निगम को नहीं सौंपा जाता है।
इसके अलावा कम्युनिटी सेंटर और जिम जैसी सुविधाओं के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी DDA के पास होगी, जो एक या उससे ज्यादा RWA के लिए कॉमन होती है। DDA के ब्रोशर में साफ बताया गया कि कौन से एरिया की जिम्मेदारी RWA और अर्बन बॉडी को मेंटेन करना है।