Cyber Crime: सालों की सेविंग्स को चट कर गए साइबर ठग, डिजिटल अरेस्ट से 78 साल के बुजुर्ग से 13 लाख ठगे

Delhi Cyber Crime: दिल्ली में 78 वर्षीय इंग्लिश ट्यूटर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उन्हें 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। इस दौरान 13 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।

Updated On 2025-11-11 19:17:00 IST

दिल्ली में साइबर क्राइम।

Delhi Cyber Crime: जैसे-जैसे सोशल मीडिया का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। वैसे ही साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। डिजिटल दुनिया में एक फोन कॉल, एक मैसेज या एक क्लिक इंसान की सालों की मेहनत पर पानी फेर सकता है। साइबर क्रिमिनल्स इतने चालाक हो चुके हैं कि वे आम आदमी को असली और नकली में फर्क ही नहीं पता चलने देते। वे लोगों को लालच देकर उनकी जिंदगी भर की कमाई ऐंठ लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ 78 वर्षीय अंग्रेजी ट्यूशन टीचर के साथ।

दिल्ली के पूर्वी इलाके में रहने वाले 78 वर्षीय अंग्रेजी ट्यूशन टीचर को एक मिस्ड कॉल मिली। उन्होंने उस नंबर पर कॉल बैक की। उधर से कॉल उठाने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने ट्यूटर को डराते हुए कहा कि उनका मोबाइल नंबर एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है। कुछ देर बाद उनकी कॉल को किसी दूसरे व्यक्ति के पास ट्रांसफर कर दी गई। उस व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया।

उसने दावा किया कि एक गिरफ्तार उद्योगपति से 10 प्रतिशत की रकम बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में भेजी गई है। ये बात सुनकर पीड़ित डर गए। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति कॉल पर आया और उसने कानूनी धाराओं के नाम लेकर दबाव बनाते हुए उन्हें और डराया। इतना ही नहीं उन्हों जिस उद्योगपति के बारे में बात की थी, उस उद्योगपति की गिरफ्तारी की नकली तस्वीरें भी भेजीं, ताकि ये मामला असली लगे और पीड़ित डर जाए।

साइबर ठगों ने पीड़ित को 9 दिनों तक फोन पर डिजिटल अरेस्ट कर रखा था। उन्होंने उसे मानसिक रूप से बंदी बनाकर रखा। इस दौरान उन्होंने पीड़ित से 13 लाख रुपए ठग लिए, जो उन्होंने अपना घर खरीदने के लिए बचाए थे। आरोपियों ने बड़ी चालाकी से पीड़ित से कई अलग-अलग तरीकों से पैसे निकाले। इसके बाद उन्होंने पीड़ित को छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस को शिकायत देते हुए पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के साइबर क्राइम से सतर्क रहें।

Tags:    

Similar News