Noida Accident: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार वाहन ने निगल लीं दो जिंदगी, निर्माणाधीन अंडरपास में गिरकर दो की मौत
Noida Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक निर्माणाधीन अंडरपास में जा गिरी। इस दौरान बाइक पर बैठा कपल भी अंडरपास में जा गिरा। घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Accident: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सेफ्टी रेलिंग तोड़कर निर्माणाधीन अंडरपास में जा गिरी। बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान
बिसरख कोतवाली के पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच देते हुए बताया कि हादसे के समय बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे। युवक की पहचान 28 वर्षीय अंकुर सिंह के रूप में हुई है, जो पंचशील ग्रीन्स सोसायटी में रहता था। उसकी महिला मित्र 25 वर्षीय कशिश थी, जो गौर सिटी के 14जी एवेन्यू में रहती थी। दोनों अलग-अलग जगहों पर नौकरी करते थे। सोमवार रात लगभग 1.30 बजे वे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।
मंगलवार को अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन
तेज रफ्तार बाइक चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इसके कारण दोनों को गंभीर चोटें आईं और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई। मंगलवार शाम दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बिसरख पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे पता चल सकेगा कि हादसे के समय बाइक की रफ्तार कितनी थी? वहीं पुलिस ने कहा है कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हैं, तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।