Covid Deaths: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, हरियाणा की 1 महिला ने भी तोड़ा दम
Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। देखें ताजा अपडेट...
दिल्ली कोरोना केस अपडेट।
Delhi Covid Death: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों पर ब्रेक लग गया है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 2 बुजुर्गों की कोरोना से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ये दोनों ही बुजुर्ग थे, जिनका पहले से ही अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान कोरोना की चपेट में आने से उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
इनमें एक 73 साल का बुजुर्ग शामिल है, जिन्हें मेटास्टेटिक लंग कार्सिनोमा, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम, बी/एल न्यूमोनिया और हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। इसके अलावा दूसरे मरीज की उम्र 76 साल थी, जो कि सेप्टिक शॉक के साथ सेप्टिसीमिया, मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम, गंभीर निमोनिया, डीएम, हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहा था।
दिल्ली में कोरोना के कितने मामले?
राजधानी दिल्ली के अंदर पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 267 एक्टिव मामले हैं। वहीं, जनवरी से अभी तक कुल 3,533 लोग कोरोना से रिकवर कर चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 59 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने लोगों को संख्या 21 पहुंच गई है।
आंकड़ों को देखें, तो पता चलता है कि दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वहीं, मौतों के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना की चपेट में आने वाले ज्यादातर बुजुर्गों ने अपनी जान गंवाई है। इसके अलावा पहले से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ा है।
हरियाणा में एक महिला ने तोड़ा दम
पूरे देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। जहां एक समय पर कोरोना के मामले 7 हजार से ऊपर पहुंच गए थे, वहीं अब एक्विट केस की संख्या घटकर 2,086 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर सिक्किम में सबसे ज्यादा 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कुल 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें दिल्ली के 2 बुजुर्ग और हरियाणा की एक महिला शामिल है। हरियाणा में कोरोना की चपेट में आने से जान गंवाने वाली महिला की उम्र 36 साल थी, जो ब्रोन्कियल अस्थमा और टाइफाइड बुखार से पीड़ित थी। वहीं, हरियाणा में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 55 पहुंच गई है।