CM Rekha Gupta: दिल्ली की क्रिकेटर प्रतिका रावल का सम्मान, सीएम रेखा ने की प्राइज देने की घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए प्राइज देने की घोषणा की।

Updated On 2025-12-07 17:24:00 IST

मुख्यमंत्री रेखा ने क्रिकेटर प्रतीका रावल से मुलाकात की।

CM Rekha Gupta: रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल से मुलाकात की। उन्होंने अपने आवास पर प्रतिका का सम्मान किया और दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रतिका ने सीएम के इस कदम की तारीख की और उनका धन्यवाद भी किया। उन्होंने लिखा के ये सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि मेरी मेहनत, मेरे सपनों और मेरे खेल-सफर को मिली एक बड़ी प्रेरणा है।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस मुलाकात को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभावान युवा खिलाड़ी सुश्री प्रतिका रावल का स्वागत किया। हमारी होनहार बेटी प्रतिका ने दिल्ली को गौरवान्वित किया है। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मान देते हुए दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें ₹1.5 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

प्रतिका युवा दिल्ली की ऊर्जा, साहस और नए भारत की नारी-शक्ति की सजीव छवि हैं। उनकी यात्रा यह बताती है कि दिल्ली सपनों को केवल जन्म नहीं देती, उन्हें उड़ान भी देती है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं। इस अवसर पर कैबिनेट सहयोगी शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद जी तथा डीडीसीए के अध्यक्ष श्री रोहन जेटली जी उपस्थित रहे।'

इतना ही नहीं प्रतिका रावल ने भी सीएम रेखा के साथ हुई इस मुलाकात को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी, आपके सम्मान, प्रोत्साहन और स्नेह के लिए हृदय से धन्यवाद। दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरी मेहनत, मेरे सपनों और मेरे खेल-सफर को मिली एक बड़ी प्रेरणा है। दिल्ली ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया है और आज आपके हाथों मिला यह सम्मान मेरे भीतर और भी ऊर्जा, समर्पण और जिम्मेदारी भरता है। मैं वादा करती हूँ कि आने वाले समय में देश और दिल्ली का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊँचा उठाने के लिए पूरी लगन से मेहनत करती रहूँगी। शिक्षा मंत्री श्री आशीष सूद जी और डीडीसीए अध्यक्ष श्री रोहन जेटली जी के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए भी आभार। आपका आशीर्वाद और विश्वास मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।'

बता दें कि हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में प्रतिका रावल ने 308 रन बनाए। वे लौरा वोल्वार्ड्ट (571), स्मृति मंधाना (434) और एशले गार्डनर (328) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं दिल्ली की ये क्रिकेटर बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप लीग मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं। इसके कारण वो सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं खेल सकीं। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी खिताब जीता। 

Tags:    

Similar News