Chaitanyananda Case: पीएम मोदी-ओबामा के साथ फर्जी फोटो... 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद केस में बड़े खुलासे
Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद के ऑफिस और कमरे की तलाशी के दौरान कई चीजें बरामद की गई हैं। पुलिस को आरोपी के कमरे से पीएम मोदी और बराक ओबामा के साथ फर्जी फोटो मिली।
यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद मामले में 3 महिला आरोपियों को मिली जमानत।
Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजिंग इंस्टीट्यूट में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को वसंत कुंज स्थित आरोपी के ऑफिस में जांच की। वहां से पुलिस ने डर्टी बाबा की 3 फर्जी फोटो बरामद की। इनमें फर्जी फोटोज में ढोंगी बाबा प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूनाइटेड किंगडम के एक नेता के साथ दिखाई दे रहा है। ये सभी तस्वीरें डिजिटली तैयार की गई हैं।
माना जा रहा है कि आरोपी बाबा इन तस्वीरों को दिखाकर अपना रौब जमाता था। इतना ही नहीं, पुलिस ने तलाशी के दौरान बाबा के ऑफिस और कमरे से अश्लील सामग्री भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी चैतन्यानंद सेक्स टॉय का भी शौकीन था। इसके अलावा डर्टी बाबा के कमरे से 5 सीडी भी बरामद की गई है, जिनमें पॉर्न मैटेरियल हैं।
इन जगहों पर भी ली गई तलाशी
बुधवार को दिल्ली पुलिस वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट लेकर पहुंची। यहां पर पुलिस ने आरोपी के ऑफिस और कमरे में तलाशी ली गई। जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में आरोपी चैतन्यानंद जांच में सहयोग नहीं कर रहा था, लेकिन फिर बाद में ही खुद ही अपने राज उगलने लगा। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम ने बागेश्वर, अल्मोड़ा और अन्य स्थानों का भी दौरा किया, जहां पर आरोपी चैतन्यानंद फरारी के दौरान ठहरा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच तेज कर दी है।
आगरा से पकड़ा गया था आरोपी
बता दें कि पिछले महीने 4 अगस्त को यौन उत्पीड़न मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने रविवार (28 सितंबर) को आरोपी चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज स्थित होटल से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया था, जिसमें इंस्टीट्यूट के कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस था।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दिल्ली के वसंत कुंज स्थित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश किया गया था। रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।