Barapullah Corridor: दिल्ली में शुरू होगा बारापुला फेज-3 एलिवेटेड कॉरिडोर, CEC से मिली पेड़ काटने की मंजूरी
Barapullah Elevated Corridor: दिल्ली बारापूला एलिवेटेड कॉरिडोर जल्द शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर से लोगों की राह आसान बनेगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
दिल्ली में बनेगा बारापुला एलिवेटेड कॉरिडोर।
Barapullah Elevated Corridor: दिल्लीवालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि साउथ दिल्ली से पूर्वी दिल्ली आनेजाने वाले लोगों को बहुत जल्द 3.5 किमी लंबे बारापूला फेज-3 एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी। एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए सेंट्रल एम्पावर्ड कमिटी (CEC) ने पेड़ों को काटने की मंजूरी भी दे दी है। पहले एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने की राह में पेड़ों की समस्या आ रही थी, लेकिन CEC से मंजूरी के बाद यह अड़चन भी अब दूर हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, पहले एलिवेटेड कॉरिडोर के 4 पिलर पेड़ों की वजह से नहीं बन पा रहे थे। दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह के मुताबिक पिछली सरकार की लापरवाही के कारण परमिशन मिलने में काफी समय लग गया। उन्होंने कहा कि अगर पिछली सरकार इस महत्वपूर्ण कॉरिडोर के लिए पहले ही कदम उठा लेती, तो कई साल पहले इस कॉरिडोर का काम पूरा हो जाता और इस कॉरिडोर पर 466 करोड़ रुपये की ज्यादा राशि भी खर्च नहीं करनी पड़ती।
85 पेड़ कटेंगे
बताया जा रहा है कि सराय काले खां से मयूर विहार फेज-1 तक बारापूला फेज-3 फ्लाईओवर की कुल लंबाई करीब 3.5 किमी है। सराय काले खां के पास और मयूर विहार की ओर अलग-अलग दो भूखंडो में 85 पेड़ कॉरिडोर की राह में बाधा बन रहे थे, जिन्हें हटाया जाना जरूरी था। बताया जा रहा है कि सेंट्रल फॉरेस्ट डिविजन में करीब 155 पेड़ हैं, जिनमें से 10 पेड़ को काटना जरूरी है, 34 पेड़ ट्रांसप्लांट किए जाएंगे और 111 को सुरक्षित रखा जाएगा। इसी तरह साउथ फॉरेस्ट डिविजन में 178 पेड़ हैं, जिसमें से 75 कॉरिडोर की राह में अड़चन बन रहे हैं, जिन्हें हटाया जाएगा। 53 पेड़ को ट्रांसप्लांट और 50 पेड़ कॉरिडोर से थोड़ी दूरी पर है, जिन्हें काटा नहीं जाएगा।
PWD मंत्री ने क्या कहा?
PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का कहना है कि जब उन्होंने अपना पद संभाला था, तब पेड़ों को हटाने के लिए मंजूरी का प्रयास किया था। ताकि नई दिल्ली, साउथ दिल्ली और एयरपोर्ट से पूर्वी दिल्ली और नोएडा आनेजाने वाले लोगों की राह आसान बन सके। इसे लेकर प्रवेश साहिब ने साइट का अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। लेकिन अब इसे लेकर मंजूरी मिल चुकी है। बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर से आवागमन होने के बाद NH-24 और DND फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कम हो जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।