Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एक ही जगह पर मिलेगी इलाज और टेस्ट की सुविधा

Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में सीएम रेखा गुप्ता ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-31 16:12:00 IST

Ayushman Arogya Mandir

CM inaugurated Ayushman Arogya Mandir: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहला शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जा रहा है, जिसका उद्घाटन सीएम रेखा गुप्ता ने किया। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जा रहे हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी सरकार की 100 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर एक रिपोर्ट भी जारी की।

बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद दिल्ली की छवि को बेहतर बनाने के लिए युद्धस्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। यमुना नदी की सफाई से लेकर सड़कों के निर्माण और नागरिक सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुविधाएं और विशेषताएं

आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली वासियों के लिए कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। इन केंद्रों में लोग 14 प्रकार की चिकित्सकीय जांच निःशुल्क करा सकेंगे। इसी के साथ, 79 अन्य प्रकार की जांच आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध होंगी। इन मंदिरों में बच्चों और वयस्कों के लिए टीकाकरण की सुविधा भी होगी।

स्वास्थ्य के साथ-साथ इन केंद्रों में कल्याणकारी गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाएगा। प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, परिवार नियोजन, गर्भावस्था से पहले और बाद की देखभाल जैसी आवश्यक सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। ये केंद्र प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे।

कर्मचारी और संरचना

जानकारी के अनुसार, हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक मल्टी-पर्पस कर्मचारी और सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यह व्यवस्था दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए शुरू की गई है। 

मोहल्ला क्लीनिक कितने करागार रहे

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। हालांकि, यहां केवल डॉक्टर उपलब्ध होते थे और अन्य चिकित्सकीय जांच के लिए मरीजों को बाहरी प्रयोगशालाओं में जाना पड़ता था। मोहल्ला क्लीनिक में टीकाकरण की सुविधा भी नहीं थी। कई क्लीनिक शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंद हो गए। बहुत से मोहल्ला क्लीनिक खाली पड़े रहे। वहीं बहुत से क्लीनिक के लिए निर्माण हुए लेकिन वहां केवल जानवर पहुंचे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह मोहल्ला क्लीनिक की जगह पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। इस वादे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना का निर्णय लिया।

Tags:    

Similar News