Acid Attack: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, कॉलेज के पास 3 लड़कों ने किया हमला
Acid Attack: दिल्ली यूनिवर्सिटी की 20 साल की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। अशोक विहार इलाके के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास 3 लड़कों ने यह वारदात की।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Acid Attack On DU Student: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कुछ युवकों ने एसिड अटैक कर दिया। आरोपियों ने छात्रा पर यह हमला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास किया। पुलिस के अनुसार, यह घटना कॉलेज से कुछ ही दूरी पर हुई, जब छात्रा अपने कॉलेज में जा रही थी।
इस अटैक में छात्रा ने अपना चेहरा तो बचा लिया, लेकिन उसका हाथ जल गया। हमले के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवती को राहत पहुंचाने की कोशिश की। लोगों ने पीड़िता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस ने क्या बताया?
दिल्ली पुलिस ने अनुसार, यह घटना रविवार सुबह 10 बजे हुई। 26 अक्टूबर को दीपचंद बंधु अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को एसिड बर्न इंजरी के साथ भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पीड़िता मुकुंदपुर की रहने वाली है और दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकंड ईयर की छात्रा है। पीड़िता से पूछताछ में पता चला कि रविवार सुबह वह लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान मुकुंदपुर का रहने वाला जितेंद्र आवन अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर पहुंचा।
बताया जा रहा है कि ईशान ने अरमान को बोतल दी, जिसने छात्रा पर एसिड फेंक दिया। इस अटैक में छात्रा अपना चेहरा बचाने में कामयाब रही, लेकिन उसका हाथ जल गया। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपी जितेंद्र करता है पीछा
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी जितेंद्र पिछले कुछ समय से उसका पीछा कर रहा था। लगभग एक महीने पहले उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। घटना की सूचना पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।