Delhi Police: खुद को 'मृत' बताकर अदालत को चकमा दे रहा था आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Delhi Police: काफी समय से खुद को मृत बताकर पुलिस और कोर्ट की आंखों में धूल झोंकने वाले वीरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ट्रेस करते हुए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।

Updated On 2025-10-11 17:22:00 IST

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को मृत घोषित कर कोर्ट और पुलिस को धोखा दिया। आरोपी का नाम वीरेंद्र विमल है, जो दिल्ली के मूंगेशपुर गांव का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने उसे गोरखपुर से गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस ने इस बारे में बताया कि आरोपी वीरेंद्र विमल ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर अदालत को विश्वास दिलाया कि उसकी मौत 24 अगस्त 2021 को हो चुकी है। ये पता चलने के बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ चल रहे सभी मामलों में सुनवाई करनी बंद कर दी। हालांकि दिल्ली पुलिस को पता चला कि आरोपी जिंदा है और फरार चल रहा है।

इसके बाद पुलिस ने डिजिटल रिकॉर्ड और स्थानीय स्तर पर जांच करके इस बात को साबित कर दिया कि आरोपी की मौत नहीं हुई है। वो पुलिस और कोर्ट को गुमराह करके फरार चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद क्राइम कुंडली ऐप और फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से उसकी पहचान पर मुहर लग गई।

जानकारी के अनुसार, आरोपी वीरेंद्र विमल के खिलाफ ताना बवाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, घर में सेंधमारी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं। कहा जा रहा है कि आरोपी रात के समय फैक्टरियों और मकानों में सेंध लगाकर कीमती सामान, कैश और वाहन चोरी किया करता था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया।

वहीं दिल्ली पुलिस आरोपी के साथ मिले हुए दूसरे लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैष पुलिस जानना चाहती है कि आरोपी ने ये फर्जी सर्टिफिकेट कहां से और किससे बनवाया? पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामलें में और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

Tags:    

Similar News