दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 38 IPS अधिकारियों के तबादले, लिस्ट जारी
Delhi IPS Transfer: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से 38 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है। ये फैसला पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर किया गया है।
Delhi IPS Transfer: दिल्ली में 38 आईपीएस/दानिप्स अधिकारियों के तबादले करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से तबादले करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर ये बड़ा फैसला लिया है। कुल 38 अधिकारियों में 24 आईपीएस और 14 दानिप्स अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
24 आईपीएस और 14 दानिप्स अधिकारियों के हुए तबादले
बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में वर्तमान में तैनात 38 आईपीएस/दानिप्स (DANIPS- ) अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती के आदेश दिए हैं। इसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में विशेष संयुक्त पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रैंक के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। 38 अधिकारियों में 24 आईपीएस अधिकारी और 14 दानिप्स अधिकारी शामिल हैं।
1995 बैच के अधिकारी डेविड लालरिंगसांगा को पुलिस स्पेशल कमिश्नर, SPUWAC और SPUNER महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई के रूप में तैनात किया गया है। वहीं 2004 बैच के IPS अधिकारी धीरज कुमार को दिल्ली पुलिस एकेडमी के डायरेक्टर के रूप में तैनातक किया गया है। 2004 बैच के अधिकारी राज कुमार सिंह को ज्वाइंट सीपी प्रोविजनिंग और लॉजिस्टिक्स के तौर पर तैनात किया गया है।2007 बैच के विजय कुमार को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के ज्वाइंट सीपी से ट्रांसफर कर संयुक्त सीपी पूर्वी रेंज में तैनात किया गया है। 2009 बैच के उमेश कुमार अब एडिशनल सीपी सुरक्षा के रूप में काम करेंगे। 2011 बैच की गोदरा को विशेष सेल की एडिशनल सीपी से DPHCL में ट्रांसफर किया गया है।
वहीं जिला स्तर पर भी कई तबादले किए गए हैं। अब 2012 बैच के निधिन वलसन को डीसीपी आउटर नॉर्थ से डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट बनाया गया है। 2014 बैच के अमित गोयल अब डीसीपी रोहिणी से डीसीपी साउथ वेस्ट बन गए हैं। 2014 बैच के हेमंत तिवारी को IFSO यूनिट से डीसीपी साउथ ईस्ट का पद दिया गया है।
2012 बैच के रवि कुमार सिंह को साउथ ईस्ट जिले से आर्थिक अपराध शाखा का पदभार दिया गया है। 2014 बैच के कुशल पाल सिंह को ट्रैफिक से डीसीपी मेट्रो बनाया गया है। 2014 बैच के शरद भास्कर दराडे को डीसीपी ट्रैफिक का पदभार दिया गया है। 2013 बैच के संजीव कुमार यादव डीसीपी क्राइम बनाया गया है।