Free Bijli Yojana: सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान, रामलीला कमेटियों को मिलेगी 1200 यूनिट बिजली फ्री
दिल्ली में छोटी बड़ी रामलीलाओं को मिलाकर 500 से ज्यादा स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन किया जाता है। सीएम रेखा गुप्ता ने अब इन रामलीला कमेटियों को फ्री बिजली का तोहफा दिया है।
सीएम रेखा गुप्ता की रामलीला कमेटियों को फ्री बिजली का तोहफा
देश की राजधानी दिल्ली में गणेश उत्सव के बाद अब रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज रामलीला कमेटियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांवड़ शिविरों में दिल्ली की समितियों को सहायता प्रदान की गई थी, उसी तर्ज पर सभी रामलीला समितियों के लिए भी योजना बनाई गई है।
सीएम ने घोषणा कि दिल्ली सरकार सभी रामलीला समितियों को 1200 यूनिट तक फ्री बिजली उपहार में देगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडालों के लिए भी यही व्यवस्था लागू रहेगी। किसी भी समिति को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए विशेष समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली पहले से बेहतरीन होगी।
दिल्ली में 500 से अधिक जगह रामलीला का मंचन
दिल्ली में छोटी बड़ी 500 से ज्यादा रामलीलाएं होती हैं। इस साल रामलीला का मंचन 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा, जबकि 3 अक्टूबर तक होगा। अगर दिल्ली की सभी बड़ी रामलीला की बात करें तो चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रामलीला का नाम शामिल है। देशभर में दहशरा 2 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इसके बाद 3 अक्तूबर को भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन पूर्ण हो जाएगा।
रामलीला की तैयारियों पर हुई चर्चा
दिल्ली के रामलीला संगठनों के मुख्य संगठन श्री रामलीला महासंघ ने बैठक बुलाई। इसमें चांदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली पुलिस, बिजली विभाग, जल विभाग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों समेत विभिन्न रामलीला कमेटियों से 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में रामलीला मंचन स्थलों पर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।