Delhi Traffic Jam: दिल्ली के 12 कॉरिडोर होंगे जाम-मुक्त, ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करेगा PWD
Delhi Traffic Jam: दिल्ली के ऐसे 12 कॉरिडोर की पहचान की गई है, जहां पर छोटी-छोटी कमियों की वजह से जाम लगता है। इसे दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और PWD एक साथ काम करेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक जाम
Delhi Traffic Jam: राजधानी दिल्ली में जाम खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 12 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की है, जहां पर छोटी-छोटी कमियों की वजह से जाम लगता है। इनमें से 9 कॉरिडोर PWD और 3 कॉरिडोर NHAI के हैं।
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने PWD के साथ सर्वे करने के बाद इन कॉरिडोर की पहचान करके लिस्ट तैयार की है। वहीं, अब इन कॉरिडोर पर पाई गई कमियों को दूर किया जाएगा, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस और PWD मिलकर काम करेंगे। इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की कमेटी ने किया सर्वे
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई है। ये कमेटी राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाकर जाम लगने की वजहों का पता लगा रही है। कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में 12 ऐसे कॉरिडोर हैं, जहां पर छोटी-छोटी कमियों के चलते जाम लगता है। इन 12 कॉरिडोर को जाम-मुक्त करने की तैयारी की जा रही है।
क्या समस्याएं मिलीं?
बता दें कि इन 12 कॉरिडोर में कई खामियां पाई गईं। जैसे कि सड़कों के बीच डिवाइडर पर रेलिंग न होना, गलत जगह पर बस स्टॉप होना, टूटी सड़कें और गड्ढे होना। इन सभी कमियों के चलते सड़कों पर लंबा जाम लगता है। इसके अलावा सड़कों पर अतिक्रमण और ज्यादा वाहनों का भार होना भी जाम लगने की बड़ी वजह है।
इन जगहों पर होगा काम?
शहर के 12 कॉरिडोर को जाम से मुक्त करने के लिए PWD और ट्रैफिक पुलिस मिलकर काम करेंगे। जल्द ही इन जगहों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इनमें मंकी ब्रिज से मजनू का टीला, पंचकुइयां से फिल्मिस्तान रानी झांसी रोड, जीटीके रोड से आजादपुर मंडी, चौधरी चरण सिंह मार्ग, IIT फ्लाईओवर से मोदी मिल फ्लाईओवर तक, MG रोड पर अंधेरिया मोड़ से आया नगर बॉर्डर, सफदरजंग अस्पताल से धौला कुआं, जखीरा से द्वारका मोड़, जखीरा से मुंडका मेट्रो स्टेशन, NH-8 पर राव तुलाराम से शिव मूर्ति चौक, NH-44 लिबासपुर अंडरपास और आनंद विहार पुस्ता रोड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Police: जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिए सुझाव, 3 जगह फ्लाईओवर बनाने की मांग