Delhi Traffic Police: जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिए सुझाव, 3 जगह फ्लाईओवर बनाने की मांग

जाम से निजात के लिए ट्रैफिक पुलिस ने दिए सुझाव, 3 जगह फ्लाईओवर बनाने की मांग
X
Traffic Jam Solution: बीते दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली सरकार के मंत्रियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई सुझाव दिए गए। वहीं 3 नए फ्लाईओवर बनाने की भी मांग की गई।

Traffic Jam Solution: दिल्ली में ट्रैफिक जाम एक आम समस्या बन गई है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मध्य और उत्तरी दिल्ली में इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 3 नए फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दिल्ली के पहाड़गंज से कमल टी पॉइंट, सलीमगढ़ वाई पॉइंट से वजीराबाद तक और ब्रह्मकुमारी चौक से आनंद पर्वत तक तीन फ्लाईओवर बनाए जाएं।

इन इलाकों में मिलेगा जाम से छुटकारा

बता दें कि पहाड़गंज से आनंद पर्वत से कमल टी-पॉइंट तक फ्लाईओवर बनने से पहाड़गंज, देशबंधु गुप्ता रोड और करोल बाग इलाके में आने-जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को 27 और सुझाव भी दिए हैं, जिससे दिल्ली की सड़कों पर जाम की खराब स्थिति से निजात मिल सकती है।

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

फ्लाईओवर बनने से हर दिन लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। साथ ही उनका समय और ईंधन भी बचेगा। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न इलाकों में जाम खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार को 27 अन्य सुझाव भी दिए हैं। इनमें सड़कों से अतिक्रमण हटाना, सब-वे बनाना, जिन जगहों पर जलभराव होता है, वहां पंप लगाना, सड़कों को चौड़ा कराना शामिल है।

इन जगहों पर बनाए जाएं ओवरब्रिज

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बवाना रेलवे फाटक और घेवरा रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। इसकी वजह ये है कि इन दोनों जगहों पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण कई बार लंबा जाम लग जाता है।

रिंग रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर शाम के समय वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यहां पर एलिवेटेड रोड बनने से रिंग रोड पर दबाव कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story