यूपीएससी ने पूछा: सिगरेट के पीछे प्लास्टिक है या नहीं अदरक-पुदीना कैसे पेड़, पीकॉक टैरेंटुला पक्षी की खासियत
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रायपुर के 28 केंद्रों में हुई। इसके लिए 10 हजार 53 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
File Photo
रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रायपुर के 28 केंद्रों में हुई। इसके लिए 10 हजार 53 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, लेकिन केंद्र पहुंचने वालों की संख्या 60 प्रतिशत के करीब भी नहीं पहुंच सकी। दो पालियों में हुई परीक्षा में पहली पाली की तुलना में दूसरी पाली में कम अभ्यर्थी पहुंचे। पहली पाली में 5951 अर्थात 59.2 प्रतिशत कैंडिडेट्स परीक्षा दिलाने पहुंचे। दूसरी पाली में 5867 अर्थात 58.4 प्रतिशत ही केंद्र पहुंचे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 से 4.30 तक आयोजित की गई। दूसरी जिला प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर तैयारी की गई थी।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने जेएन पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल, दानी स्कूल, पीजी उमाठे, छत्तीसगढ़ कॉलेज, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महासागरी जल में विषाणु जीवित रहता है अथवा नहीं?
सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे गए सवाल कठिन रहे, लेकिन ये अत्यधिक रोचक रहे। धूम्रपान के बाद बचे हुए सिगरेट के पिछले हिस्से में प्लास्टिक होता है अथवा नहीं, वैकल्पिक पॉवरट्रेन वाहन कौन सा है, महासागरी जल में विषाणु जीवित रहता है अथवा नहीं, पृथ्वी के घूर्णन और अक्ष में आया परिवर्तन, पीकॉक टैरेंटुला पक्षी का खासियत, अदरक व पुदीना किस तरह के पेड़ हैं, सिंचाई के काम आने वाला अरघट्टा नामक उपकरण क्या होता है जैसे सवालों सहित वर्षा वन, समुद्री पादप प्लवक, चीनी तीर्थ यात्री फाह्यान, गंधर्व महाविद्यालय, असहयोग आंदोलन से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए।
ऐसा रहा सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र
विषय | पूछे गए प्रश्नों की संख्या | कठिनाई का स्तर |
भारतीय राजनीति | 14 | मध्यम |
भारतीय अर्थव्यवस्था | 13 | मध्यम से कठिन |
इतिहास | 14 | मध्यम से कठिन |
सामान्य विज्ञान | 12 | आसान से माध्यम |
भूगोल | 23 | कठिन |
करंट अफेयर्स और विविध | 24 | मध्यम से कठिन |
कुल | 100 | मध्यम से कठिन |
बारिश ने किया परेशान
दोनों ही पालियों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्ष जांच से गुजरना पड़ा। अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके थे। इनमें बगैर स्टीकर वाले पानी बोतल लाने से लेकर घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कपड़े-आभूषणों के लिए गाइडलाइन शामिल थे। नियमतः अंतिम 30 मिनट में किसी भी अभ्यर्थी को वॉशरूम का प्रयोग नहीं करने दिया गया। दोनों पाली की परीक्षा में यह नियम लागू रहा। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी घर जाने के स्थान पर केंद्र में ही रुककर दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान शुरु हुई बारिश ने उन्हें परेशान किया।
बजट के सवाल गायब, अर्थशास्त्र रहा कठिन
यूपीएससी के सवाल पिछले वर्ष की तुलना में कठिन रहे। सामान्य ज्ञान के सवालों से लेकर अन्य सभी प्रश्नों का स्तर कठिन रहा। परीक्षा देकर निकले कैंडिडेट्स के अनुसार, इस बार प्रश्नों के ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला। अर्थशास्त्र के सवाल सबसे अधिक कठिन रहे। बजट के सवाल प्रश्नपत्र से गायब ही रहे। कई छात्रों के अनुसार, भूगोल के सवाल सर्वाधिक कठिन रहे। यूपीएससी विशेषज्ञ अंकित अग्रवाल के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र विगत वर्षों से थोड़ा कठिन था। प्रश्न पूछने का तरीका भी कठिन किया गया है। इसके बाद भी सभी क्षेत्रों और विषयों का संतुलन दिखा।