रायपुर स्टेशन पर डिरेल हुई मालगाड़ी: पटरी से उतरे दो डिब्बे, मौके पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद
बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। इसके बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-05-21 17:39:00 IST
रायपुर। बिलासपुर से रायपुर स्टेशन की तरफ आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे अधिकारी और आरपीएफ मौके पर मौजूद हैं। यह हादसा चुनाभट्टी के पास हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। दो डब्बे डिरेल हो गए जिसके बाद रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। रेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ट्रैक खाली करने का काम कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में विभाग के लोग मौजूद हैं।
.