राजधानी में सड़क हादसा: तेलीबांधा रिंगरोड पर ट्रक के पहियों के नीचे दबी स्कूटी सवार युवती, देखिए CCTV वीडियो
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड में एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा दिया। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। देखिए घटना CCTV वीडियो।
ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड में एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोड़ में लंबी जाम लगा गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुव्यवस्थित करने में लग गए है। वही मृतका की 27 साल तान्या रेड्डी के रूप में हुई है। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
अनियंत्रित होकर टैंकर पलटी, फिर लगी आग
इधर, धमतरी जिले के एनएच 30 में एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा गया। टैंकर पलटे ही उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने जैसे - तैसे कर अपनी जान बचाई। मामला बिरेझर चौकी थाना क्षेत्र का है।
स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी टक्कर, रिटायर्ड प्रिंसिपल की मौत
वहीं 15 मई को धमतरी जिले में नेशनल हाइवे 30 पर डांडेसरा पेट्रोल पम्प के पास देर रात्रि भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक रिटायर्ड प्रिंसिपल मोहन लाल रात्रे की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, मृतक अपने नाती और नातिन को उनके मामा के घर धमतरी के तेलिनसती छोड़ने गया था और वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गया।
चालक की हालत नाजुक
मिली जानकारी अनुसार घटना बुधवार की दरम्यानी रात्रि करीब 11 बजे के आस पास की है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वही ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर अपने उखड़ कर सड़क से दस फीट दूर जा गिरा। हादसे में स्कार्पियो सवार मोहन लाल रात्रे खिसोरा निवासी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल है। जिसे कुरुद के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर रायपुर रेफर किया गया है।
करीब घण्टेभर स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर
स्थानीय लोगो की माने तो स्कॉर्पियो वाहन की स्पीड काफ़ी ज्यादा थी। वहीं हादसा पेट्रोल टंकी के पास हुआ है, जहां हल्की सी टर्निंग है। ड्राइवर हाई स्पीड होने की वजह कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और धान से भरे ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दी। ड्राइवर करीब एक घंटे स्टेयरिंग में फंसा रहा, जिसे कुरूद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्कार्पियो के दरवाजे को काटकर बाहर निकाला और तत्काल नजदीक के कुरूद अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने घायल को रायपुर रेफेर कर दिया, डॉक्टरों के मुताबिक घायल ड्राइवर की हालात नाज़ुक बनी हुई है।