26 करोड़ की टैक्स चोरी: लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल गिरफ्तार, स्टेट GST के अफसरों ने की कार्रवाई
रायपुर के लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को 26 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। स्टेट GST के अफसरों की टीम ने कार्रवाई की है।
आरोपी लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक कारोबारी को जीएसटी चोरी मामले में गिरफ्तार किया गया। शहर के लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल को बोगस फर्म के जरिए जीएसटी चोरी करने का आरोप है। यह कार्रवाई स्टेट GST के अधिकारियों ने की है। आरोपी अमन अग्रवाल के टैक्स चोरी के चलते राज्य सरकार को 26 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।
यह कार्रवाई स्टेट GST के अधिकारियों ने की है। ज्वाइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा ने बताया कि, 2023-24, 2024-25 और 2025-26 में 262 करोड़ की खरीदी-बिक्री बोगस फर्मों से की गई। कारोबारी ने 26 करोड़ का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और छत्तीसगढ़ के दूसरे फॉर्म को बेचना दिखाया था। जबकि यह फर्म फर्जी निकले। जिसके चलते सरकार को 26 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। अमन अग्रवाल आयरन स्क्रैप, लोहे के कारोबार करता है।
10 बोगस फर्म बनाकर की हेराफेरी
जानकारी के मुताबिक, लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल अगस्त्य इंटरप्राइजेज और अग्रवाल इंटरप्राइजेज का मालिक है। जीएसटी के सेक्शन 69, 132 बी के तहत इस पर कार्रवाई की गई है। कारोबारी पर 10 बोगस फर्म से खरीदी करना दिखाकर टैक्स की हेराफेरी करने का आरोप है। वहीं आरोपी को आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां इस पूरे मामले की सुनवाई होगी।