मातम में बदली बकरीद की खुशियां: युवक ने ढाबा के पास फांसी लगाकर की आत्महत्या, सदमे में परिवार

बिलासपुर जिले के तखतपुर में ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-06-07 12:50:00 IST

मामले की जांच कर रही पुलिस 

टेकचंद कारड़ा- तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बकरीद के दिन अपने घर से दो किलोमीटर दूर सलीम खान ने आत्महत्या कर ली। इससे ईद की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर वार्ड क्रमांक एक चूलघट रोड निवासी सलीम खान उर्फ मंझला ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करता है। शुक्रवार, 6 जून को वह गाड़ी में बिलासपुर हेल्परी करते हुए गया था। गाड़ी खाली करने के लिए खड़ा करने के बाद वह वहां से चला गया। इधर देर रात तक उसका ड्राइवर इंतजार करता रहा। जब वह वापस नहीं आया तो उसका साथी उसे ढूंढ़ने कुछ दूर तक गया। तब भी कुछ पता नहीं चला तो वह लौट आया।

ढाबे के पास फांसी लगाकर की आत्महत्या
शनिवार सुबह पता चला कि, उसने लिदरी ठाकुर ढाबा के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है। बकरीद के दिन ही युवक के ने फांसी लगाई, इससे मामला गंभीर लग रहा है। मंझला बहुत जल्दी-जल्दी हमाली का काम पूरा करता था उसकी मौत की खबर से हर व्यापारी भी अचंभित है।

Tags:    

Similar News