शराबी पंचायत सचिव पर एक्शन: शिविर में ही पहुंच गया 'पीकर', सरपंच ने मंच से ही की शिकायत, निलंबन की अनुशंसा

जन समस्या समाधान शिविर में एक पंचायत सचिव शराब पीकर पहुंच गया। इस बात का पता चलते ही सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई की अनुशंसा की।

Updated On 2025-05-13 17:38:00 IST

शराब पीकर शिविर स्थल पर पहुंचे सचिव पर आक्रोशित होते सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष

गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के ग्राम गट्टासिल्ली में 12 मई को सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित जन समस्या समाधान शिविर में उस समय शर्मनाक स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब ग्राम पंचायत आमदी का सचिव शराब के नशे में शिविर में उपस्थित पाया गया। यही नहीं, उसी पंचायत की आदिवासी महिला सरपंच ने मंच से ही सार्वजनिक रूप से उक्त सचिव की शिकायत करते हुए कहा कि, वह बार-बार शराब पीकर पंचायत कार्यालय आता है, जिससे पंचायत के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है।

यह पूरा घटनाक्रम जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में घटित हुआ। कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति अजय फत्ते लाल ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू सहित नगरी अनुविभाग के एसडीएम, तहसीलदार और सीईओ जनपद पंचायत नगरी उपस्थित थे।

सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिए निर्देश
घटना से आक्रोशित सांसद नाग और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने मौके पर ही एसडीएम से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस संबंध में 13 मई को जब हमारे संवाददाता ने एसडीएम नगरी प्रीती दुर्गम से दूरभाष पर चर्चा की, तो उन्होंने बताया- शिविर में सचिव की उपस्थिति जिस स्थिति में थी, वह अत्यंत निंदनीय है। जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई आपत्ति के आधार पर जनपद पंचायत नगरी के सीईओ द्वारा उक्त सचिव के निलंबन की अनुशंसा जिला पंचायत सीईओ से की गई है। संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

व्यवस्था की गंभीरता पर उठे सवाल
यह घटना न केवल पंचायत व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अब जनप्रतिनिधि और आमजन बेझिझक होकर भ्रष्ट और गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं

Tags:    

Similar News

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है