6 साल के बच्चे का अपहरण: स्कूटी सवार फुसलाकर बैठा ले गया, अगली सुबह छोड़ा, FIR दर्ज
सरगुजा जिले में एक 6 साल के बच्चे को फुसलाकर स्कूटी सवार अज्ञात अपहरण कर अपने साथ ले गया। इस मामलें में पुलिस ने दो दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई।
स्कूटी सवार बच्चे को बहला- फुसलाकर बैठा ले गया
संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक 6 साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर स्कूटी सवार अज्ञात युवक ने अपहरण कर अपने साथ ले गया। अगली सुबह बच्चे को कोतावाली थाना में छोड़कर फरार हो गए । इस मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्तीपारा गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार 24 मई की करीब शाम 6 बजे एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने 6 साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन इधर उधर ढूंढे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और परिजन रातभर बच्चे को तलाशते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
अगले दिन सुरक्षित मिला बच्चा
वहीं 25 मई रविवार की सुबह बच्चे को कोतावाली थाना परिसर से बरामद कर लिया गया। अज्ञात युवक बच्चे को वहां छोड़कर फरार हो गया। हालांकि बच्चा सुरक्षित मिला है। इस मामलें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो आया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाशी कर रहे है।