यूरिया की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम से कृषि विभाग ने किया जब्त
सरगुजा जिले में यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। इस दौरान 90 बोरा यूरिया खाद जब्त कर उसे सील कर दिया गया।
व्यापारी के गोदाम को कृषि विभाग ने किया जब्त
अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई की है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहे व्यापारी का खाद जब्त करते हुए उसे सील कर दिया है। यूरिया खाद की किल्लत का नाजायज फायदा उठाते हुए महंगे दाम पर यूरिया बेचा जा रहा था।
मिली जानकारी अनुसार, विकासखंड मैनपाट के तराई गांव जामकानी में पड़ोसी जिला रायगढ़ के ग्राम कापू के व्यापारी राजेंद्र कुमार राय द्वारा भारी मात्रा में यूरिया खाद का भंडारण किया गया था। जिसे वो क्षेत्र के किसानों को निर्धारित दर से ज्यादा दर पर बेच रहा था। इस बात की शिकायत प्राप्त होने के बाद एसडीओ कृषि अनिता एक्का के नेतृत्व में कृषि विभाग ने किसान के गोदाम में दबिश दी। इस दौरान यूरिया खाद की बिक्री के बारे में जब छानबीन की गई, तब पता चला कि व्यापारी के पास खाद बिक्री का लाइसेंस नही था।
90 बोरा यूरिया खाद जब्त
व्यापारी बगैर लाइसेंस के ही ग्राम कापू से यूरिया खाद लाकर अघोषित परिसर में किसानों को मनमानी दाम पर बेच रहा था। व्यापारी द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध रूप से खाद की बिक्री की जा रही थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारियों ने 90 बोरा यूरिया खाद मौके पर जब्त कर उसे सील कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान उर्वरक निरीक्षक संतोष बेक, सोहन भगत ने जिले से आए जे आलम एसएडीओ, कृषि रामदेव निराला, आरएईओ सुरेश पैंकरा समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।