पीएम आवास योजना में लापरवाही: बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले 4 आवास मित्र बर्खास्त

प्रधानमंत्री आवास योजना में कि समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने आवास निर्माण योजना में गति नहीं देने पर चार आवास मित्रों की सेवा समाप्त कर दि गई हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-01 11:56:00 IST

जनपद पंचायत भैयाथान

नौशाद अहमद-सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर चार आवास मित्रों की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि, समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने आवास निर्माण योजना में गति नहीं देने व नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों से समन्वय कर आवास निर्माण में कार्य प्रगति लाने, तकनीकी मार्गदर्शन वं सामग्री उपलब्धता में सहायता के लिए विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत जुर में खुशबू साहू, ग्राम पंचायत बंजा में मंजू पैकरा, ग्राम पंचायत अनरोखा व पोड़ी में अवधेश राजवाड़े, ग्राम पंचायत सावारावां वं गोविंदगढ़ में राहुल चौबे का चयन आवास मित्र के पद पर किया गया था।

समीक्षा बैठक में रहे अनुपस्थित
बताया जा रहा है कि, इन चारों आवास मित्रों ने साप्ताहिक जनपद पंचायत के समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहे। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत जुर, सावारावां, गोविंदगढ़, अनरोखा, पोड़ी, बंजा के किसी भी आवासों में प्रगति नही देना कार्य करने में कोई रूचि नहीं ले रहे थें। आवास पूर्णता की प्रगति कम करना साथ ही नोटिस का जवाब समय पर नहीं देने के कारण जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान विनय कुमार गुप्ता को आदेश जारी कर आवास मित्र पद से अलग कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News