टैलेंट पर प्रशासनिक ग्रहण: समर कैंप की शुरुआत में देरी से नाराज खिलाड़ी पहुंचे कलेक्ट्रेट, प्रशासन से लगाई गुहार

समर कैंप शुरू नहीं होने से नाराज सूरजपुर के खिलाड़ियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शीघ्र आयोजन की मांग की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-19 16:59:00 IST

समर कैंप की शुरुआत में देरी से नाराज खिलाड़ी पहुंचे कलेक्ट्रेट


नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 16 मई 2025 से शुरू होने वाले समर कैंप की शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है, जिससे नाराज होकर जिले के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी 19 मई सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और समर कैंप शीघ्र शुरू करने की मांग की। खिलाड़ियों ने बताया कि, जिले के छह ब्लॉकों में न तो समर कैंप शुरू हुआ है, न ही खेल सामग्री का वितरण हुआ है, और प्रशिक्षकों की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस कारण कई खिलाड़ी अन्य जिलों की ओर रुख करने को मजबूर हो रहे हैं।

प्रशासनिक अनदेखी से प्रतिभा हो रही प्रभावित

समर कैंप के आयोजन में स्टेट,नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। हर वर्ष समर कैंप के माध्यम से उन्हें खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने और खाने की व्यवस्था भी मिलती है। लेकिन इस बार प्रशासनिक अनदेखी से उनकी प्रतिभा पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर खेल अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। समर कैंप के आयोजन के लिए जगह निर्धारित न होना भी सवालिया निशान लगाता है, जबकि कलेक्टर ने जल्द ही समर कैंप शुरू कराने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब तक इस दिशा में ठोस कदम उठाता है और खेल अधिकारी इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेती हैं।


Tags:    

Similar News