कुदरगढ़ धाम में लगेगा रोपवे: 13 करोड़ 20 लाख रुपये होंगे खर्च, हैदराबाद की कंपनी के साथ हुआ एग्रीमेंट

सूरजपुर के कुदरगढ़ धाम में 13 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए हैदराबाद की कंपनी से एग्रीमेंट साइन किया गया।

Updated On 2025-08-30 20:34:00 IST

 कुदरगढ़ धाम

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्थित आस्था के केंद्र कुदरगढ़ धाम में रोपवे की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। शनिवार को ट्रस्ट के कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक कर धाम में रोपवे निर्माण के लिए हैदराबाद की आर्कोनइन्फ्रा रोपवेज एंड फ्यूचर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट साइन किया गया।

आपको बता दें कि, सूरजपुर के कुदरगढ़ धाम में 1500 फिट ऊँचे पहाड़ पर माँ बागेश्वरी का दरबार स्थित है। जहाँ नवरात्रि सहित साल भर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुँचते है। माता के धाम तक पहुँचने के लिए भक्तों तो 1000 सीढ़ियों की खड़ी चढाई चढ़ना होता है। खड़ी और ऊंची चढ़ाई होने के कारण वृद्ध और शारीरिक रूप से कमजोर श्रद्धालुओं को अब तक इस चढ़ाई को चढ़ने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस धाम में रोपवे लग जाने के साथ ही यह समस्या भी अब दूर हो जायेगी और हर श्रद्धालु को माता के दर्शन प्राप्त हो सकेंगे। 

13 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होगा रोपवे का निर्माण
माँ बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट के मेला अध्यक्ष भुवन प्रताप सिंह ने बताया कि, 13 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से इस रोपवे का निर्माण होना है, जिसके लिए देश की टॉप 5 कंपनियों में से एक आर्कोनइन्फ्रा रोपवेज एंड फ्यूचर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को इसका जिम्मा ट्रस्ट ने सौंपा है। 15 महीने में यह रोपवे बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु इसका लाभ ले सकेंगे। 


Tags:    

Similar News