कलावा काटने को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश: कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी, आंदोलन की दी चेतावनी

सूरजपुर जिले में आबकारी आरक्षक परीक्षा के दौरान हिंदू परीक्षार्थियों से कलावा कटवाया गया। विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-31 10:52:00 IST

कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू संगठन

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक आपत्तिजनक मामला सामने आया है। जहां आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान हिंदू परीक्षार्थियों के हाथों से कलावा काटे जाने का मामला घरमा गया है।

यह घटना 27 जून को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में सामने आई, जिसके बाद हिंदू संगठों में आक्रोश फैल गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एस, जयवर्धन ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।


धार्मिक भावनाओं का आहत
इस समिति की अध्यक्षता सूरजपुर एसडीएम को सौंपी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। आरोप है कि, परीक्षा के नाम पर केंद्राध्यक्ष और दो आरक्षकों ने हिंदू परीक्षार्थियों से जबरन कलावा उतरवाया गया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है।

इन तीन पर कार्रवाई की मांग
हिन्दु परिक्षार्थी छात्राओं के हाथों में बंधे कलावा को कटा कर जुतें चप्पलों में फेंक दिया गया। यह क्रिया सनातम धर्म और धार्मिक आस्था के भावनाओं के साथ खिलवाड़ और आहत पहुंचाया गया है। जिसमें केन्द्राध्यक्ष अन्नु दुबे, आरक्षक घनश्याम सिंह, रामेश्वर देवांगन ने हिन्दुत्व को टारगेट कर कलावा काटा और जुते में फेंका है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
घटना के विरोध में हिंदू ससंगठनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि, यदि तत्काल 72 घंटे के भीतर निलंबन की कार्यवाही नहीं हुई तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और समस्त हिन्दु संगठनों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को विवश होगें।

Tags:    

Similar News