पोटाकेबिन पकेला में बच्चों का प्रदर्शन शांत: प्रशासन की संवेदनशील पहल ने जीता विश्वास

सुकमा जिले के पाकेला पोटाकेबिन में अब सब कुछ शांत हो गया है। बच्चे मान गए हैं।

Updated On 2025-08-29 18:48:00 IST

पोटाकेबीन पाकेला के छात्रों ने अधीक्षक को हटाने के विरोध समझाइश से हुआ शांत 

लीलाधर राठी- सुकमा। फिनाइल मिला खाना परोसे जाने का मामला सामने आने के बाद से ही सुकमा जिले के पोटाकेबिन पकेला में अशांति पसर गई थी। पूर्व में पदस्थ अधीक्षक को हटाए जाने के विरोध में बच्चों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को जिला प्रशासन ने संवेदनशील पहल और समझाइश से शांत करा दिया है।

उल्लेखनीय है कि, पोटाकेबीन पाकेला के छात्रों ने अधीक्षक को हटाने के विरोध में पोटाकेबिन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। बच्चों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उनकी बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि उनकी शिक्षा व्यवस्था किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होगी। प्रशासन की समझाइश के बाद बच्चों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। 


अफसरों ने बच्चों के साथ किया भोजन
स्थिति सामान्य होने के पश्चात एसडीएम छिंदगढ़ विजय प्रताप खेस और तहसीलदार इरशाद अहमद ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया। इससे न केवल बच्चों का उत्साह बढ़ा, बल्कि प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच आपसी विश्वास भी मजबूत हुआ। 


जिला प्रशासन ने कहा- पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, पोटाकेबिनों में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी परिस्थिति में उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी।

Tags:    

Similar News