युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा: मनपसंद लड़के से शादी नहीं होने पर पानी टंकी पर चढ़ी, पुलिस ने रेस्क्यू कर भेजा घर

कवर्धा में प्रेम- प्रसंग के चलते युवती ने नगरपालिका के पानी टंकी में चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे घर भेजा।

Updated On 2025-06-04 17:00:00 IST

पानी टंकी पर चढ़कर युवती ने की आत्महत्या करने की कोशिश

उमेश यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक युवती के हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है। प्रेम- प्रसंग के चलते युवती ने पानी टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने कोशिश की। इस दौरान वह घंटों तक नगरपालिका के पानी टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करती रही। मनपसंद लड़के से शादी नहीं होने के कारण युवती ने जान देने की कोशिश की।

दरअसल, जिस युवक से युवती की शादी हो रही वह उसको पसंद नहीं है। साथ ही दोनों के परिवार वालों की नाराज़गी के चलते उसने आत्महत्या की कोशिश की। इस दौरान मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर समझाईस देकर उसे घर भेजा।


किशोरी ने लगाई फांसी
वहीं अम्बिकापुर में 17 वर्षीय किशोरी सुनीता पंडो ने आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। मृतिका पंडोपारा जगदीशपुर की रहने वाली थी। किशोरी ने एक माह पहले भी ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजनों के मुताबिक, मृतिका सुबह तडके 3 बजे घर से बाहर निकली थी। फ़िलहाल मौके पर पहुंचकर मणिपुर पुलिस जांच में जुट गई है।

Similar News