हम चीफ को सुरक्षा देने में विफल रहे: अबूझमाड़ मुठभेड़ पर नक्सलियों का कबूलनामा, 27 नहीं बल्कि 28 मारे गए
अबूझमाड़ मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट जारी किया है। उनहोंने कहा है कि, इस मुठभेड़ में 27 नहीं बल्कि हमारे 28 साथी मारे गए।
अबूझमाड़ मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने कई खुलासे किए हैं
गणेश मिश्रा- बीजापुर। अबूझमाड़ मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने कई खुलासे किए हैं। उनहोंने स्वीकारा है कि, इस मुठभेड़ में 27 नहीं 28 मौतें हुई हैं। एक का शव वे अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। इसी तरह के कई अन्य खुलासे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प की ओर से जारी किये गए प्रेस नोट से हुए हैं।
नक्सली नेता विकल्प ने कहा है कि, हम संगठन के प्रमुख (बसव राजू) को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे। जनवरी तक उनकी सुरक्षा में 60 लोग रहते थे लेकिन विपरीत परिस्थितियों के कारण सुरक्षा को कम कर 35 लोगों की कर दी गयी थी। विकल्प ने आगे कहा है कि, मुठभेड़ में बसव राजू समेत कुल 28 नक्सली मारे गए, एक नक्सली का शव हम अपने साथ ले आए। नक्सली नेता ने कहा है कि, 19 मई को गांव के पास पुलिस पार्टी के पहुंचने की सुचना मिलते ही सभी लोग निकल रहे थे। 19 को सुबह से पाँच बार मुठभेड़ हुई पर कोई नुक़सान नहीं हुआ था। लेकिन 20 मई की रात को हज़ारों जवानों ने हमें घेर लिया और 21 मई को ऑपरेशन में सभी मारे गए।
वहीं नक्सली नेता ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर का उदाहरण देते हुए गंभीर टिप्पणियां की हैं। आगे और क्या लिख है, पढ़िए उनका प्रेस नोट..