नहाने के दौरान बांध में डूबा युवक: 24 घंटे बाद SDRF की टीम ने बाहर निकाला शव, गांव में पसरा मातम

सीतापुर में कोटछाल बांध में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। SDRF की टीम ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-08-22 18:07:00 IST

बांध में डूबने से युवक की मौत 

अनिल उपाध्याय - सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में नहाने के दौरान बांध में डूबे 32 वर्षीय युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने 24 घँटे बाद खोज निकाला है। नहाने के दौरान युवक फिसलकर गहरे पानी मे चला गया था और डूबने से उसकी मौत हो गई थी।

इस दौरान उसे बचाने की कोशिश भी की गई थी लेकिन बचा नही पाए थे। बांध से शव निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। 


युवक के डूबने की खबर लगने पर लगी भीड़
गौरतलब है कि, ग्राम बंगरकालो जामढोढ़ी निवासी 32 वर्षीय सुलेश मरावी अंतराम मरावी गुरुवार दोपहर अपनी माँ बहन बहनोई और बेटे के साथ कोटछाल बांध में नहाने गया हुआ था। जहां नहाने के दौरान फिसलकर बांध के गहरे पानी मे चले जाने की वजह से डूबकर उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान उसके बहनोई ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की पर वो युवक को नही बचा पाए। युवक के डूबने की खबर लगने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। जिसमें से तैराक किस्म के लोगो ने अपने स्तर से बांध में डूबे युवक को तलाशने की भरसक कोशिश की पर सफल नही हुए।


तलाश में जुटी SDRF टीम
इस घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय समेत पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई।काफी देर तक चली तलाशी अभियान के बाद भी युवक का कोई सुराग हाथ नही लगा। गोताखोर की टीम को पानी में उतारा गया। गोताखोर की टीम ने भी काफी देर तक पानी के अंदर युवक को तलाश की पर कोई सुराग हाथ नही लगा।


पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
इस दौरान अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान रोकते हुए एसडीआरएफ की टीम ने गांव में रात गुजारी। अगले दिन एसडीआरएफ ने फिर तलाशी अभियान चलाया और 24 घँटे बाद बांध में डूबे युवक का शव ढूंढ निकाला। बांध से शव बाहर निकालने के बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया। इस घटना से मृतक के घर मे मातम छा गया है।

Tags:    

Similar News