सीसी रोड का पैसा हजम: विकास के नाम पर धोखा, सरपंच-सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सीतापुर में सरपंच और सचिव ने मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए राशि आहरण के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं कराया। ग्रामीणों ने इस मामले में जांच की मांग की है।

Updated On 2025-05-10 21:04:00 IST

 राशि आहरण के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं कराया गया

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के सीतापुर में गांव में होने वाले विकास कार्य का सरपंच और सचिव ने मिलकर बेड़ागर्क करके रखा हुआ है। सीसी रोड निर्माण के लिए राशि आहरण करने के साल भर बाद भी सरपंच सचिव ने सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया। इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर राशि गबन का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। ताकि सीसी रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सरपंच और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही हो सके। दरअसल यह पूरा मामला ग्राम पंचायत भुषु का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव से पूर्व तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा और सचिव सुरेंद्र टोप्पो ने सीसी रोड निर्माण के नाम पर लाखों रुपए आहरण कर लिए। उक्त राशि से गांव में स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर से लेकर सीसी रोड का निर्माण किया जाना था। जिसे साल भर बाद भी तात्कालिक सरपंच और वर्तमान सचिव द्वारा नहीं कराया गया। जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा और सचिव सुरेंद्र टोप्पो पर निर्माण कार्य की राशि गबन करने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने अधिकारियों से सीसी रोड पूर्ण कराने की मांग की
ग्रामीणों का कहना है बारिश के दिनों में कीचड़ से बचने के लिए शिवमंदिर पहुँच मार्ग में सीसी रोड का निर्माण जरूरी था। लेकिन तात्कालिक सरपंच और सचिव ने मिलकर इसका भी बंटाधार कर दिया। सालों पूर्व निर्माण कार्य के नाम पर राशि आहरण करने के बाद बिना सीसी रोड बनाये राशि का गबन कर लिया गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सीसी रोड पूर्ण कराने की मांग की है। ताकि बारिश के दिनों में मंदिर आने-जाने में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।

दोषी के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई : सीईओ
ग्रामीणों ने तात्कालिक सरपंच रामभगत लकड़ा और मौजूदा सचिव सुरेंद्र टोप्पो के विरुद्ध जांच और कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में सीईओ एस के मरकाम ने जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Similar News