पांच वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत: भाइयों के साथ बांध में गई थी नहाने, डूबने लगी तो छोड़कर घर भाग आए भाई

सीतापुर जिले में दो भाइयों के साथ बांध में नहाने गई 5 वर्षीया मासूम की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद भाइयों ने डर के मारे बहन के डूबने की जानकारी घरवालों को नहीं दी।

Updated On 2025-05-29 21:08:00 IST

बांध 

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में दो भाइयों के साथ बांध में नहाने गई 5 वर्षीया मासूम की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद भाइयों ने डर के मारे बहन के डूबने की जानकारी घरवालों को नहीं दी। शाम चार बजे जब शव पानी से बाहर आया, तब घर वालों को इस घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम करते शव हॉस्पिटल भिजवा दिया है। वहीं मासूम बच्ची की मौत के बाद घर मे मातम छा गया है। यह घटना ग्राम पंचायत राजपुरी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे के करीब पांच वर्षीय मासूम गुड्डी अपने दो भाई 8 वर्षीय अनुराग एवं 6 वर्षीय रामसिंह के साथ बांध में नहाने गई थी। नहाने के दौरान गुड्डी गहरे पानी मे चली गई और डूबने लगी। बहन को डूबता देख बचाने में असमर्थ दोनों भाई वहाँ से भाग गए। उन्होंने डर के मारे इस घटना के बारे में किसी को कुछ नही बताया। शाम चार बजे जब मासूम की लाश बाहर आई तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद इस घटना की जानकारी मासूम के परिजनों समेत पूरे गांव वालों को हो गई। काफी देर से लापता मासूम के घरवाले भी किसी अनहोनी की आशंका से भागे- भागे बांध के पास पहुँचे। परिजनों ने शव को बाहर निकाला तब पता चला कि वो शव घंटो से गायब मासूम गुड्डी का है।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवा दिया। शाम ढलने की वजह से घटना के दिन मासूम के शव का पोस्टमार्टम नही हो सका। अगले दिन बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर मे मातम छा गया है।

पिता छः महीने से लापता, मां कर रही थी लालन- पालन
c
कमाने खाने के चक्कर में तमिलनाडु गए पिता विगत पांच महीने से लापता है। तमिलनाडु जाने के दौरान वो अपने साथियों से बिछड़ गया। जिसके बाद उसका आज तक कोई अता पता नही चल सका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कमाने खाने गए युवक को बंधुवा मजदूर बना लिया गया होगा। जिसकी वजह से उस युवक का लोगो से संपर्क नही हो पा रहा होगा। युवक के बारे में परिजनों ने जानकारी जुटाने की काफी कोशिश की पर सफल नहीं हुए। जिसकी वजह से परिजन काफी चिंतित एवं परेशान है। परिजनों ने इस मामले में प्रशासन एवं पुलिस से सहयोग मांगा है। ताकि, कमाने खाने के चक्कर मे लापता युवक की पतासाजी की जा सके।

Tags:    

Similar News