कुत्ते का जूठा भोजन परोसे जाने पर बड़ी कार्रवाई: प्रधान पाठक और शिक्षक निलंबित, तीन शिक्षकों की रोकी गई वेतनवृद्धि
बलौदाबाजार जिले के लच्छनपुर स्कूल में कुत्ते का जूठा भोजन खिलाने और घटना को दबाने की कोशिश करने वाले मास्टरों पर एक्शन लिया गया है।
मध्यान्ह भोजन को आवारा कुत्ते ने किया जूठा
कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर (विकासखंड पलारी) में मध्यान्ह भोजन में घोर लापरवाही बरते जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रस्ताव पर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू, प्रभारी प्रधान पाठक नेतराम गिरि एवं शिक्षक वेदप्रकाश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तीन अन्य शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जुलाई को विद्यालय की रसोई में तैयार की गई सब्जी को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया था। इसके बावजूद, रसोइया और स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को वही भोजन परोस दिया गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद, भोजन करने वाले 84 बच्चों को गुपचुप तरीके से एंटी रेबीज़ के टीके लगाए गए, जिसकी जानकारी सामने आने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
सभी ने मिलकर घटना को छुपाने का प्रयास किया
जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि, विद्यालय के प्रधानपाठक और अन्य शिक्षकों ने इस घटना को छिपाने का प्रयास किया, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा प्रधानपाठक एवं एक शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिमगा निर्धारित किया गया है।
इनकी रोकी गई वेतन वृद्धि
इसके अतिरिक्त, शिक्षक रविलाल साहू, नेमीचंद बघेल एवं नामप्यारी ध्रुव के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए उनकी आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोक दी गई है, क्योंकि इन्होंने भी घटना को छिपाने में सहयोग किया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।