स्काउट-गाइड का एडवेंजर कैंप: बेमेतरा जिले का प्रतिनिधत्व कर जेवरा के छात्र-छात्राओं ने पचमढ़ी में सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया।
जेवरा के छात्र-छात्राओं ने पचमढ़ी में सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
बेमेतरा। भारत स्काउट-गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पचमढ़ी म प्र में 28 मई से 2 जून तक चला है। जिसमें बेमेतरा जिले से 20 सदस्यीय टीम ने सक्रिय सहभागिता की। राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव और राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार पर जिला मुख्य आयुक्त प्रणीश रजक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुक्त डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में किया गया।
वरिष्ठ स्काउट्स मास्टर उद्धव साहू ने बताया कि, राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी म प्र में आयोजित साहसिक कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के 9 स्काउट्स 9 गाइड्स और दो प्रभारी शिक्षक सहित 20 सदस्यीय दल को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, एसपी कोशले सहा नोडल अधिकारी, भूपेंद्र कुमार साहू सहायक परियोजना अधिकारी ने कैम्प की सफलता के लिए शुभकामनाओं के साथ रवानगी दी। पचमढ़ी के सतपुड़ा पर्वत पर स्काउट्स गाइड्स दल ने प्रकृति की विविधता अनेक औषधीय पेड़, टाइगर रिजर्व का अध्ययन किया।
स्काउट्स, गाइड्स की दलों दर्शनीय स्थल का किया अवलोकन
इस शिविर में प्रतिभागियों को प्रतिदिन विविध आपदा प्रबंधन तकनीक जैसे रॉक क्लाइबिंग, रोप वे क्रॉस, जिप लाइन रोप साइकिलिंग, शुटिंग, आर्चरी और नौका विहार की जानकारी दी गई। जो कठिन परिस्थितियों में भी जीवन रक्षक व आपात काल में सेवा किया जा सके। पर्वतारोहण में जिले के स्काउट्स गाइड्स दल ने सतपुड़ा पर्वत पर प्रकृति की सुन्दरतम स्थल बी-फॉल, म्युजियम राजेन्द्र गिरि सतपुड़ा के उच्चतम शिखरों और धार्मिक महत्व के स्थान जटाशंकर, चौरागढ़ गुप्तेश्वर महादेव जी के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया।
एडवेंचर कैम्प में जेवरा विद्यालय के छात्रों ने किया बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व
इस राष्ट्रीय स्तर के साहसिक शिविर में शास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा से संजना साहू, नेहा साहू, पिन्टू दास खरे और हेमराज गेन्ड्रे ने उल्लेखनीय सहभागिता कर विद्यालय के लिए उपलब्धि हासिल की। संस्था के स्काउट्स-गाइड्स दल की उपलब्धियों के लिए प्रभारी शिक्षिका गाइड केप्टन नीता साहू सहित प्रतिभागी छात्रों को प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।