वनभूमि पर जेसीबी से अतिक्रमण: विभाग ने की सख्त कार्रवाई, मशीन जब्त कर आरोपी को पकड़ा

सारंगढ़ के मेकरा वन परिसर में सरकारी वनभूमि पर अतिक्रमण की गंभीर घटना सामने आई। वन विभाग ने आरोपी को पकड़ लिया है और जेसीबी मशीन भी जब्त कर लिया है।

Updated On 2025-06-14 11:10:00 IST

बरामद जेसीबी 

देवराज दीपक-सारंगढ़। वन परिक्षेत्र सारंगढ़ सामान्य के अंतर्गत आने वाले झिकिपाली वृत्त के मेकरा वन परिसर में सरकारी वनभूमि पर अतिक्रमण की गंभीर घटना सामने आई है। कक्ष क्रमांक 1100 पीएफ में गांव नूनपानी निवासी संतराम सिदार ने जेसीबी मशीन की सहायता से मुनारा (सीमाचिह्न) को तोड़ते हुए भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। वन विभाग को जैसे ही इसकी सूचना मिली, डिप्टी रेंजर नूतन बंजारे के नेतृत्व में टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचे। अतिक्रमण रोकते हुए उन्होंने जेसीबी मशीन जब्त कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, संतराम सिदार ने जेसीबी मशीन की सहायता से मुनारा (सीमाचिह्न) को तोड़ते हुए भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोका। विभाग संतराम सिदार के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

अतिक्रमणकारियों की मदद कर रहा सेतुकुमार
वहीं जानकारी मिली है कि, जेसीबी मशीन सेतकुमार चौधरी का है। वह शासकीय भूमि पर कब्जा करने के लिए अतिक्रमणकारियों की मदद करता है। इसके लिए वह उनसे मोटी रकम भी वसूल करता है। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

वन विभाग ने दी चेतावनी
वन अमले ने चेतावनी देते हुए कहा कि, संरक्षित वनभूमि में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि, वे वन क्षेत्र से संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी अधिकारियों को दें। ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है।

Tags:    

Similar News