रायपुर में दो दिन मांस- मटन की बिक्री पर बैन: गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व बंद रहेगी दुकानें, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
राजधानी रायपुर में दो दिनों तक मांस - मटन की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व को देखते यह निर्णय लिया गया है।
रायपुर में दो दिन मांस - मटन की बिक्री पर बैन
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 दिन मांस - मटन की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रशासन ने नियमों के पालन करने के निर्देश दिए हैं। दुकान खोलने और मांस-मटन बिक्री करने वाले दुकानों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा।
वहीं छत्तीसगढ़ के नए आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने विभागीय काम-काज की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में सभी शराब दुकान को पूरी तरह कैशलेस करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में मंत्री ने अफसरों को कई निर्देश भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा- प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री को रोकने और अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।
शराब की अवैध बिक्री पर होगी कड़ी नजर
मंत्री देवांगन ने होटल, ढाबों और फॉर्म हाउस में शराब की अवैध बिक्री, सेवन को रोकने विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए है। वहीं सभी शराब दुकानों में अब सीसीटीवी कैमरा लगाना भी अनिवार्य होगा। सभी चीजों को लेकर समीक्षा बैठक में नए आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
अगस्त महीने में ही ड्रिंक एंड ड्राइव के 171 मामले
वहीं राजधानी रायपुर पुलिस लगातार नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार, एक हफ्ते में नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 90 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। इस साल जनवरी से अब तक करीब 12 सौ से ज्यादा नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है। वहीं इस महीने अब तक 171 मामले में कार्रवाई की गई है।